क्या आप टमाटर की महंगाई से परेशान है ? यहाँ मिल रहा है 25 से 30 रुपए किलो टमाटर
देश: राज्यों में टमाटर की बढती हुई महंगाई लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है, हर जगह टमाटर 120 से 160 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। आलम यह है कि लोगों ने खाने में टमाटर का इस्तेमाल करना तक बंद कर दिया है, लेकिन देश में एक ऐसा शहर है जहां टमाटर के महंगे होने से किसी को कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि यहां टमाटर 25 से 30 रुपए किलो में मिल रहा है।
बता दें कि ये शहर
के सीमांत जिले पिथौरागढ़ है। दरअसल यहां के कई गांवों के लोग टमाटर खरीदने के लिए नेपाल की दौड़ लगा रहे हैं, क्योंकि वहां इस समय टमाटर का दाम 25 से 30 रुपए किलो है, नेपाल से सटे भारतीय क्षेत्रों के लोगों में पड़ोसी मुल्क से टमाटर खरीदने को लेकर मारामारी मची हुई है।
‘पिथौरागढ़ से लगा हुआ है नेपाल
के लोगों ने कहा कि उनके घर से दो किलोमीटर की दूरी पर नेपाल का बॉर्डर है, वह टमाटर खरीदने के लिए वहां जा रहे हैं. नेपाल में इस समय टमाटर का भाव 25 से 30 रुपए किलो है. वहीं पिथौरागढ़ में इसके दाम 120 से 150 रुपए किलो तक हैं. उन्होंने बताया कि कई भारतीय व्यापारी नेपाल से टमाटर खरीदकर ला रहे हैं और यहां महंगे दामों पर बेच रहे हैं।