Mon. Jul 21st, 2025

दूसरा मैच भी गंवा भारत संकट में

वेस्टइंडीज अब कोई एक जीत के साथ सीरीज कब्जाएगा

वेस्टइंडीज। आखिरकार वही हुआ जिसका डर था। वेस्टइंडीज ने भारत को गयाना में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 2 विकेट से मात देकर श्रृंखला में 2-0 की अहम बढ़त बना ली। भारत को वापसी के लिए 3 बचे तीनों मैच में से कम से कम 2 मैच लगातार तथा वेस्टइंडीज को सीरीज पर कब्जा जमाने महज एक मैच जीतने की दरकार रहेगी।

गयाना में टास जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ईशान ने 23 गेंद 27 रन बनाए। पर ज्यादा देर क्रीज पर नही रह पाए। उधर शुभमन गिल व सूर्यकुमार भी जल्द पवेलियन लौट गए। तब तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 गेंदों पर 51 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने 5 चौके 1 छक्का लगाया। हार्दिक पण्ड्या ने 18 गेंदों पर 24 रन बनाए 2 छक्के जड़े। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज की ओर से हुसैन, जोसेफ,शेफर्ड ने 2-2 विकेट चटकाए।

153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने मेयर्स 15 रन का विकेट जल्दी गंवा दिया। परंतु पूरन ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए महज 40 गेंदों पर 67 रन की जबरदस्त पारी खेल टीम को विजयी स्थिति की ओर पहुंचा दिया। उन्होंने 6 चौके 4 छक्के यानी 48 रन चौके, छक्के से बना दिए। हेटमेयर ने 22 गेंद पर 22 रन एवं पॉवेल ने 19 गेंद पर 21 रन की उपयोगी पारी खेल टीम को विजय द्व्रार तक पहुंचा दिया।

भारत की ओर से कप्तान हार्दिक ने 3, युजवेंद्र चाहल ने 2 तथा मुकेश कुमार, अर्शदीप ने 1-1 विकेट लिया। 18.5 ओवर में वेस्टइंडीज ने 155 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस तरह उसने लगातार 2 वनडे भारत के खिलाफ 7 साल बाद जीते हैं। इससे उनका उत्साह बढ़ा है। अगर शेष 3 में से वह कोई एक मैच भी जीत
ले तो सीरीज जीत लेगा। जबकि भारत को वापसी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ेगी। हालांकि भारत इस सीरीज में प्रयोग के तौर पर युवा खिलाड़ियों को आजमा रही है।

About The Author