Sat. Apr 26th, 2025

West Bengal Panchayat Election : 697 बूथों पर आज फिर से वोटिंग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

West Bengal Panchayat Election : पश्चिम बंगाल में शनिवार (8 जुलाई) को हुए हिंसाग्रस्त पंचायत चुनावों के दो दिन बाद आज यानी 10 जुलाई को फिर से चुनाव हो रहा है।  राज्य के 22 जिलों की 63,229 ग्राम पंचायत सीटों, पंचायत समिति की 9,730 सीटों और जिला परिषद की 928 सीटों पर चुनाव प्रत्याशी एक बार फिर सोमवार को अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।  बंगाल पंचायत चुनाव के लिए पुनर्मतदान से पहले मुर्शिदाबाद जिले में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाता लंबी कतार में दिखाई दिए।

बता दें पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (West Bengal State Election Commission) ने रविवार देर रात घोषणा की कि 8 जुलाई को हुए हिंसाग्रस्त पंचायत चुनावों में जिन बूथ पर मतदान अमान्य घोषित किया गया था, वहां सोमवार (10 जुलाई) को पुनर्मतदान कराया जाएगा।  राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा अधिसूचना के अनुसार, जिन 697 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है, उनमें से सबसे अधिक मुर्शिदाबाद जिले में 175, उसके बाद मालदा में 110 बूथ शामिल है जहां आज फिर से मतदान हो रहा है।

वहीं, नादिया जिला तीसरे स्थान पर है, जहां 89 बूथों पर सोमवार को पुनर्मतदान हो रहा है।  जबकि मुर्शिदाबाद और मालदा दोनों अल्पसंख्यक बहुल जिले हैं, 8 जून को मतदान की तारीखों की घोषणा के बाद से मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक हिंसा और मौतें देखी गई हैं।  यहां तक कि शनिवार को मतदान के दिन भी मुर्शिदाबाद, जो कि पूर्व कांग्रेस का गढ़ था, में सबसे अधिक मौतें दर्ज की गईं।

WB Panchayat Election

हैरानी की बात यह है कि दक्षिण 24 परगना जिले के केवल 36 बूथ, जहां मुर्शिदाबाद जैसी लगभग समान अनुपात में हिंसा देखी गई थी, सोमवार को पुनर्मतदान हो रहा है।  राज्य में पुनर्मतदान के लिए जाने वाले मतदान केंद्रों की सूची की घोषणा करते हुए राज्य चुनाव आयोग ने यह भी कहा था कि इनमें से प्रत्येक बूथ पर केंद्रीय सशस्त्र बलों के आधे सेक्शन या चार कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

इतना ही नहीं 8 जुलाई को मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और नरसंहार पर कलकत्ता उच्च न्यायालय में आज कई याचिकाएं दायर की जाएगी।   शनिवार सुबह से मतदान शुरू होने के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 17 बताई गई है।  मुर्शिदाबाद जिले में सबसे अधिक पांच मौतें दर्ज की गई हैं, इसके बाद दक्षिण 24 परगना में तीन, कूच बिहार, पूर्वी बर्दवान, मालदा, और उत्तरी दिनाजपुर जिले में दो-दो मौतें और नादिया जिले में एक की मौत हुई है।   8 जून को मतदान की तारीखों की घोषणा के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 36 हो गई है।

West Bengal Panchayat Elections 2023 State Election Commission Said Re-polling To Be Held In Some Districts | पश्चिम बंगाल के इन जिलों में पंचायत चुनाव के लिए फिर होगा मतदान, राज्य चुनाव

About The Author