पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

कोलकाता: ग्राउंड जीरो गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कूच बिहार जिले के दिनहाटा के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस दोनों दलों के प्रभावित लोगों के परिवारों से मुलाकात की। गौरतलब है की 27 जून को गोलीबारी की एक घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम पांच लोग घायल हो गए, बोस ने मृतक के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और अस्पताल का दौरा किया जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।
रातभर आनंद बोस ने की स्थिति की निगरानी –
अधिकारियों ने बताया कि दिनहाटा इलाके में हुई झड़पों में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायल हुए व्यक्तियों में तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार का परिजन भी शामिल है। उन्होंने बताया कि बोस कूच बिहार के सर्किट हाउस में ठहरे हुए थे, रातभर उन्होंने यहां से स्थिति की निगरानी की और राज्य के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा, पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए।
हेल्पलाइन नंबर किए गए जारी –
राज्य के उत्तरी जिलों का दौरा कर रहे बोस ने दिनहाटा में हिंसा की घटनाओं में जान गंवाने वाले एवं घायल व्यक्तियों के परिवारों से भी मुलाकात की। राजभवन ने हिंसा और धमकी की शिकायतों से निपटने के लिए एक ‘‘शांति गृह’’ और चौबीस घंटे काम करने वाली एक हेल्पलाइन शुरू की है। यहां आने वाले मामलों को तुरंत एसईसी या मुख्य सचिव के समक्ष उठाया जाता है।