Thu. Jul 3rd, 2025

Weather News: वोटिंग के बीच जानिए कैसा रहेगा मौसम, इन राज्यों में चलेगी हीटवेव

CG Weather News

Weather News: मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 27 अप्रैल को आंधी और बादलों की गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

रायपुर : Weather News: आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है और इस दौरान अधिकांश राज्यों में मौसम ठीक रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने आज बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में हीट वेब चलने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में आगामी 5 दिनों तक लू चल सकती है।

IMD के मुताबिक, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और रायलसीमा पर भी आगामी 5 दिनों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि घर से बाहर निकलते समय अपना ध्यान रखें। खुद को पूरी तरह सुरक्षित करने के बाद ही घर से बाहर निकलें।

इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में 26 से 28 अप्रैल के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और हरियाणा में ओलावृष्टि हो सकती है और कुछ स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में 26 अप्रैल को आंधी-बारिश की गतिविधियां में बढ़ोतरी हो सकती है और तापमान में गिरावट महसूस होगी।

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 27 अप्रैल को आंधी और बादलों की गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब में 28 अप्रैल, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी चल सकती है और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

About The Author