Tue. Sep 16th, 2025

Weather Update: अगले 24 घंटों में इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, अलर्ट जारी

Weather

Weather Update:भारत में आसमान से बरस रही आफत से हाहाकार मचा है। कई राज्यों में तबाही का मंजर है। मौसम विभाग ने 2 अगस्त को उत्तराखंड, गोवा, राजस्थान, एमपी, कर्नाटक सहित 24 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Weather Update: देश में भारी बारिश हो रही है। आसमान से बरस रहे पानी ने कई राज्यों में तबाही मचा दी है। कुदरत के कहर से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। हजारों जिंदगियां अभी भी संकट में फंसी हैं। मौसम विभाग ने 2 अगस्त को एमपी, उत्तराखंड, गोवा, राजस्थान, कर्नाटक सहित 24 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश से हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। केदारनाथ में बादल फटने से 2000 से ज्यादा लोग फंसे हैं। लैंडस्लाइड के बाद केदारनाथ यात्रा दो दिन के लिए रोक दी गई है। राज्य में NDRF की 12 और SDRF की 60 टीमें तैनात हैं।

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने 2 अगस्त को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, राजस्थान, कर्नाटक, असम और मेघालय में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, केरल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-काश्मीर, तमिलनाडु, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नगालैंड और त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में तूफान और गाज गिरने का अलर्ट
मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, लक्षद्वीप, केरल, ओडिशा, प. बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, और सिक्किम में तूफान के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

About The Author