Weather Update: अगले तीन दिन तेज गर्मी, फिर 8 से 10 तक बारिश की संभावना

Weather Update: अगले तीन दिनाें में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की भारी वृद्धि हो सकती है। इस तरह अगले कुछ दिन जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है।
Weather Update: दुर्ग जिले में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया है कि शनिवार को दुर्ग जिले का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन अगले तीन दिनाें में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की भारी वृद्धि हो सकती है। इस तरह अगले कुछ दिन जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है।
हालांकि इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव मौसम तंत्र को दोबारा से प्रभावित करने की संभावना है, जिससे 8 अप्रैल से पुन: वर्षा का दौर प्रारंभ हो सकता है। 9 और 10 अप्रैल को मध्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग सहित राजनांदगांव, बेमेतरा और कवर्धा जिले में बारिश होने की प्रबल संभावना है।
मौसम तंत्र में होने वाले परिवर्तन से दुर्ग जिले में एक-दो स्थानों पर ठीक-ठाक और अधिकांश स्थानों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ खत्म होने पर मौसम फिर करवट बदलेगा, जिससे 15 अप्रैल के बाद अधिकतम तापमान में भारी वृद्धि दोबारा से शुरू हो जाएगी और दिन में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। अभी दुर्ग जिले का न्यूनतम तापमान भी वृद्धि पर है।
पिछले दो दिनों तक दिन और रात का तापमान सामान्य था, जिसने गर्मी की शिद्दत को कम कर दिया था। बादल छाए हुए थे। इन दिनों जिले का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है, जो अब बढ़ते क्रम में रहने की संभावना जताई गई है।