Weather Update : छत्तीसगढ़ में थमेगा बारिश का सिलसिला, इन राज्यों में हो सकती है भारी वर्षा

इन राज्यों में हो सकती है भारी वर्षा

इन राज्यों में हो सकती है भारी वर्षा

Weather Update रायपुर। एक निम्न दाब का क्षेत्र गुरुवार तक उत्तर ओडिशा के आसपास क्षेत्र के ऊपर बना था। Weather Update इसके अलावा एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला था। वह छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की बजाय पूर्वी मध्य प्रदेश की (Weather Alert) ओर बढ़ गया है।

Weather Alert: इस वजह से अब प्रदेश में शनिवार से बारिश का सिलसिला कम होने की संभावना है। बारिश रुकने से अगले तीन दिनों में प्रदेश के तापमान में 3 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में कुछ जगहों में हल्की बूंदाबांदी (Weather In Chhattisgarh) होने के संकेत हैं। तापमान 32.0 डिग्री महासमुंद तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दुर्ग में दर्ज किया गया।

यूपी और राजस्थान का मौसम
उत्तर प्रदेश में बीते दिनों खूब बारिश देखने को मिली। यूपी में इस सप्ताह भी कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस कारण राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। गौरतलब है कि इससे पहले हुई मूसलाधार बारिश में राज्य के कई जिलों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। इस बीच अब यूपी में एक बार फिर बारिश के आसार दिख रहे हैं। वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो उदयपुर, कोटा समेत कुछ स्थानों पर आज बारिश की संभावना है।

बिहार और झारखंड का मौसम
बिहार और झारखंड समेत देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बिहार और झारखंड के अलग-अलग इलाकों में आज बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान कई स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 15 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान आंधी की और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं 15 सितंबर को झारखंड को कुछ इलाकों में भी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews