Weather Update: इन जगहों में बारिश का अलर्ट जारी, जमकर बरसेंगे बादल
Weather Update: अगले दो दिनों में प्रदेश से मानसून की वापसी हो जाएगी। जाते-जाते मौसम फिर एक बार प्रदेश के कई जिलों को सराबोर करके जाएगा।
Weather Update: रायपुर।अगले दो दिनों में प्रदेश से मानसून की वापसी हो जाएगी। Weather Update जाते-जाते मौसम फिर एक बार प्रदेश के कई जिलों को सराबोर करके जाएगा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आगामी दिनों में ओडिशा होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ेगा। इसके अलावा अरब सागर में एक अवदाब बना हुआ। इन दोनों के (Weather Update) प्रभाव से अरब सागर से मिलने वाली नमी के कारण कई जिलों बादल छाएंगे और रायपुर में मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आगामी सप्ताह में शहर में उत्तर पश्चिमी हवाएं चलेगी।
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए चेतावनी जारी की है। जिसमें प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ अति भारी वर्षा अथवा वज्रपात होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
Orange alert issued in Chhattisgarh: अगले 24 घंटों में जशपुर, रायगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
Yellow alert issued in Chhattisgarh: बलौदाबाजार, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, कोरिया, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, कोरबा, सरगुजा, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा, कोंडागांव में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
गिरेगा तापमान
उत्तरी छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में आने वाले 03 दिनों में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इसके बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़े। प्रदेश के बांकी इलाकों में अब तापमान बढ़ने की संभावना नहीं दिख रही है। कुछ जिलों में हल्की से (Chhattisgarh Weather Alert) मध्यम वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 34.5 डिग्री धमतरी तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री दुर्ग में दर्ज किया गया।