Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, शीत लहर और बर्फबारी बढ़ाएगी और भी सिकुड़न
Weather Update: IMD ने कई राज्यों के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के मुताबिक कई राज्यों में बारिश होने के साथ ही साथ घना कोहरा भी जारी
Weather Update: मौसम विभाग ने मंगलवार को कई राज्यों के मौसम का अपडेट जारी किया है। IMD के मुताबिक बुधवार यानी 13 दिसंबर 2023 को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 13 और 14 दिसंबर को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छा सकता है। इन राज्यों के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी कोहरे के आसार नजर आ रहे हैं। IMD ने 15 दिसंबर को किसी भी राज्य के लिए अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन 16 दिसंबर को दक्षिण में तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली में कैसा रहा मौसम?
देश की राजधानी दिल्ली में बीते सोमवार को इस सीजन की ठंडी सुबह दर्ज किया गया था। सोमवार को दिल्ली का न्युनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया था। इसके अगले दिन यानी आज मंगलवार को भी शहर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से कम रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा।
दिल्ली का AQI
बता दें कि दिल्ली का बीते 24 घंटों का AQI 355 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। यह आंकड़ा शाम चार बजे तक का है।
एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर ‘अति गंभीर’ माना जाता है।