Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव, इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून सक्रिय है। Weather Update प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू है। राजधानी में भी बुधवार की शाम से रुक-रुककर बारिश हो रही है। रायपुर मौसम विभाग की माने तो आज और कल भी ऐसा ही मौसम प्रदेश का रहने वाला है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार महासमुंद, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद में कल भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बस्तर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर, सुरजपुर, जशपुर, रायगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया। इस दौरान जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
इन राज्यों इ बारिश का असर
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल उड़ीसा तट के ऊपर स्थित है तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके अगले दो दिनों तक आगे बढ़ते हुए झारखंड की ओर गमन करने की संभावना है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर उदयपुर, रतलाम, सीधी, रांची, दीघा, उत्तर-पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित निम्न दाब के केंद्र और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।