Weather Update : जानें रक्षाबंधन में कैसे रहेगा मौसम का हाल, इन राज्यों में है बारिश के आसार

Weather Forecast : रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को या 31 अगस्त को मनाया जाएगा इसे लेकर हर किसी के मन में कन्फ्यूजन है। आप जिस दिन भी मनाएं पर उससे पहले उस दिन मौसम का हाल कैसा रहेगा, बारिश होगी या गर्मी का बोलबाला रहेगा इस बारे में जरूर जान लें। इसे लेकर मौसम विभाग (IMD)ने पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें शुक्रवार तक भारत के नार्थईस्ट, ईस्ट और दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश के संकेत दिए गए है। 29 से 31 अगस्त के दौरान असम और मेघालय के कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है।
जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम
IMD ने 29 से 31 अगस्त तक नार्थईस्ट के कुछ राज्य जैसे अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम के अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, बिहार के कुछ हिस्सों में 31 अगस्त तक बिजली गिरने के साथ तूफान आने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग ने अपने अपडेट में कहा कि रक्षाबंधन तक देश के बाकी हिस्सों में बारिश कम होने की संभावना है। बता दें कि बाकि इलाकों में कम बारिश के लिए IMD ने असम और उसके आसपास के हिस्सों में मॉनसून ट्रफ को जिम्मेदार ठहराया है।
यूपी और दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
IMD के अनुमान के मुताबिक रक्षाबंधन तक उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। लेकिन ज्यादातर इलाकों में मौसम उमस भरा रह सकता है। इस दौरान प्रदेश भर के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कल 30 अगस्त को तेज हवाएं चल सकती हैं। जिससे मौसम सुहाना बना रहेगा लेकिन इस दौरान बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है।