Weather Update : देश के कई राज्यों में IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, तूफान के साथ होगी भारी बारिश

Weather Update
Weather Update : देश के कुछ इलाकों में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। Weather Update वहीं कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का टांडव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने रविवार के मौसम के लिए पुर्वानुमान जारी किया है। IMD के अनुसार गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम समेत कई राज्यों में भारी होने की संभावना है।
रेड अलर्ट
Weather Update : मौसम विभाग ने गुजरात और राजस्थान के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD ने गुजरात और राजस्थान में रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि राज्य में अगले 24 घंटों में अत्यधिक से भारी बारिश होनी की संभावना है। इस दौरान लोगों को जलभराव और स्थानीय बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से जल भराव और कच्चे इलाकों में नहीं जाने की अपील की है।
होगी जोरदार बारिश
इसके अलावा IMD ने उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक जोरदार बारिश का अलर्ट जारी की है। वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों की ओर सक्रिय हो रहा है। इसके चलते उत्तराखंड से सटे जिलों समेत तराई बेल्ट के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों में कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। बुंदेलखंड क्षेत्र और मध्य प्रदेश से सटे इलाकों में गरज और चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं। इसके साथ पूर्वांचल में भी बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में भी बारिश
Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार आज ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा में बारिश हो सकती है।