Weather Update : उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश, जानिए पूरे भारत के मौसम का हाल

Weather Update : मानसून की रफ्तार कम हो जाने के बावजूद भारत में कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी राज्यों में मूसलाधार बारिश से तबाही रूकने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने अगले चार दिनों के दौरान उत्तराखंड और 13-15 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश, बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहेगी। उत्तराखंड और हिमाचल के कई हिस्सों में आज भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित कई जिलों में आने वाले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को बारिश के दौरान तेज आंधी-तूफान का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने टिहरी गढ़वाल, देहरादून और पौड़ी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में येलो अलर्ट है।

हिमाचल में भी मूसलाधार बारिश
उत्तराखंड के अलावा हिमाचल में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। IMD के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे भारी हैं। मौसम विभाग ने रविवार को चंबा, लाहुल स्पीति, कुल्लू व किन्नौर को छोड़ आठ जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन की खबरे सामने आ रही है। आपदा प्रबंधन विभाग लगातार अलर्ट पर है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को गांव भेजा जा रहा है।

इन राज्यों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा में बारिश हो सकती है। इनके राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तटीय कर्नाटक और केरल में बारिश होने की संभावना है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews