Weather Update : अगले पांच दिन कई राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
2 years ago
Weather Update :नई दिल्ली. उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में इस समय जबरदस्त (Weather Update ) बारिश हो रही है। बारिश की वजह से देश की राजधानी दिल्ली समेत कई ने राज्यों के शहर डूबे हुए हैं। दिल्ली में यमुना नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। हालांकि 2 दिनों से बारिश कुछ थमी हुई है लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
इन राज्यों में होगी भारी बारिशIMD ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले पांच दिनों तक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही बिहार, सिक्किम, असम, मेघायल में आज भारी बारिश की उम्मीद है। इसके बाद यहां बारिश में कुछ कमी आएगी। इसके साथ ही पूर्वी मह्द्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ इलाका, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कोंकण और गोवा में 17 जुलाई से बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी।
दिल्ली के क्या हैं हाल?
भारी बारिश और यमुना में बढ़े जलस्तर की वजह से दिल्ली के कई इलाके पानी में डूब गए। शुक्रवार को बाढ़ का पानी सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया। इसके साथ ही लालकिला और राजघाट समेत कई जगहें पानी में समा गईं। सरकार ने लालकिला को सैलानियों के लिए बंद कर दिया है। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य चला रही हैं।