Weather Update: अगले 5 दिनों तक अंधड़ के साथ होगी झमाझम बारिश

Weather Update: बदलते मौसम को लेकर आईएमडी का बड़ा अपडेट आया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक अंधड़-बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 42 डिग्री तापमान रहा है।
Weather Update: पिछले 24 घंटे में इतने मिमी हुई बारिश
बादलों की तेज गर्जना भी होगी। इससे गाज भी गिरने की आशंका है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेश का मौसम अचानक बदले हुए दो दिन हो गए हैं। शुक्रवार से मंगलवार तक बादलों की गर्जना के साथ तेज हवा चलेगी और हल्की बारिश होगी। पिछले 24 घंटे में कुटरू में 20 मिमी, छुईखदान, गंडई, खैरागढ़ में 10-10 मिमी बारिश हुई।
बारिश फसल के लिए हो सकता है नुकसानदायक
माना, जगदलपुर व अंबिकापुर में हल्की वर्षा हुई। वहीं पेंड्रारोड, जगदलपुर में बौछारें पड़ीं। बीती रात रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर में पानी नहीं गिरा इसलिए बारिश रिकार्ड नहीं की जा सकी। होने वाली बारिश सब्जी व धान की फसल के लिए नुकसानदायक हो सकता है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार अंधड़ से धान की खड़ी फसल गिर सकती है। वहीं बादल-बारिश से सब्जियों में कीड़े लगेंगे।
हल्की बारिश से कई जगह मौसम सुहाना
गुरुवार को राजनांदगांव प्रदेश में सबसे गर्म रहा। वहां पारा 42 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि बीती रात वहां 1.6 मिमी बारिश हुई थी। रायपुर में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से डेढ़ डिग्री ज्यादा था। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा, जो चार दिनों पहले 26 डिग्री पर पहुंच गया था। दरअसल बीती रात ठंडी तेज हवाएं चल रही थीं।
Weather Update: प्रमुख स्थानाें का तापमान इस तरह
स्थान अधिकतम न्यूनतम
राजनांदगांव 42.0 22.3
रायपुर 40.1 22.3
माना एयरपोर्ट 39.5 22.7
बिलासपुर 39.4 25.0
पेंड्रारोड 38.6 23.6
जगदलपुर 37.9 23.1
अंबिकापुर 36.9 23.5