Weather Update: Delhi NCR समेत इन राज्यों में मौसम ने ली करवट, हो सकती है तेज बारिश

Weather Update: राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर 18-19 अप्रैल तक रहेगा। लोगों को तेज गर्मी या लू से राहत मिलेगी।
Weather Update: रायपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार तक उत्तर भारत और मध्य भारत में बारिश, बर्फबारी और तूफान की गतिविधियों की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में कई राज्यों में मौसम में बदलाव हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तूफान, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा है कि आज रविवार को मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में गरज और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है।
जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली के मौसम की बात की जाए तो मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश होगी और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। इसके अलावा राजधानी में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर 18-19 अप्रैल तक रहेगा। लोगों को तेज गर्मी या लू से राहत मिलेगी। 18 अप्रैल के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
इन राज्यों में चल सकती है लू
मौसम विभाग ने 13 से 17 अप्रैल के दौरान केरल और माहे, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना जताई है और लू चलने की आशंका जताई है। 15-17 अप्रैल के दौरान ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में लू चल सकती है।