रिमझिम बारिश के मध्य गरमा गरम चाय-काफी, पकौड़े का आनंद

-समूचे प्रदेश में ग्राहकी तिगुनी

रायपुर/ मानसून शुरू होते ही चाय-कॉफी के नुक्कड़ दुकानों, ठेले पर ग्राहकी बढ़ने लगी है। लोग 2-3 दिनों से बारिश के मध्य गरमा-गरम चाय, काफी, पकौड़े का आनंद लेते-खाते दिखाई दे रहे हैं।

बेशक बादलों ने आने में हफ्ता-दस दिन की देर की हो पर अब आया तो झूमकर। शनि-रवि मध्यरात्रि शुरू हुई बारिश थोड़ी देर रुक-रुक कर मंगलवार तक जारी है। यह स्थिति राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य स्थानों पर है। प्रायः औसतन 80-90 डिसे. बारिश दर्ज की गई है।

मौसम ठण्डा हो गया है। ऐसे में तमाम शहरों, कस्बों, गांव-में चहुंओर चाय, कॉफी की दुकानों, नुक्कड़ की दुकानों, ठेले, पर चाय-कॉफी पकौड़े की पूछ- परख बढ़ गई है। महज 4 दिनों पूर्व की तुलना में तीन गुना ग्राहकी बढ़ गई है। हल्की मध्यम वर्षा में कामकाज हेतु निकले लोग भीगकर या गप्पबाजी, फुरसत में घूमते-फिरते मानसून का जायजा लेते लोग चाय दुकान पहुंच रहे हैं।

शहरों में चाय 7 रुपए एवं काफी 10रुपए हाफ बिक रही है। पर ग्रामीण इलाकों में चाय 5 रुपए, कॉफी 8 से 10 रुपए हाफ। पकौड़ा शहरों में 20 से 25 रुपए तो गांवों, कस्बों में 10 से 20 रुपए प्लेट बेचा जा रहा है। खैर ! लोग मानसून की फुहारों का आनंद-लुत्फ उठाते हुए चाय, कॉफी, भजिया, बड़ा का भी मजा ले रहे हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews