Fri. May 2nd, 2025

राजधानी में अचानक बदला मौसम, भीषण आंधी से कई जगह पेड़ और शेड गिरे

weather news

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार की शाम मौसम में अचानक बदलाव आया। बदली छाने के बाद भीषण आंधी-तूफान चला।

रायपुर। गुरुवार को दोपहर बाद शाम लगभग 4.30 बजे अचानक राजधानी रायपुर के मौसम में बदलाव आ गया। एकाएक बादल छाए। बादल इतने घने थे मानों अधियारी रात हो। कुछ ही मिनटों बाद आंधी-तूफान ने तबाही मचा दी। कई स्थानों पर पेड़ और टीन के शेड धराशायी हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने पहले ही आंधी-तूफान की संभावना जताई थी। देवेंद्र नगर स्थित नमस्ते चौक पर बना शेड गिर गया। सिग्नल में लगाया गया था बड़ा शेड। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने सिग्नल में वाहन चालकों को धूप से बचाने के लिए लगवाया था यह शेड। शेड की चपेट में आकर तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

About The Author