Sat. Jul 5th, 2025

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, तीन दिन वर्षा के आसार

Chhattisgarh Weather: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है और सोमवार से बुधवार तक रायपुर सहित मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा के आसार है। साथ ही आठ फरवरी से उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है।

Chhattisgarh Weather: रायपुर। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है और सोमवार से बुधवार तक रायपुर सहित मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा के आसार है। साथ ही आठ फरवरी से उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है। बारिश के चलते वातावरण में ठंडकता भी बढ़ेगी। मौसम विभाग का कहना है कि वातावरण में इन दिनों नमी काफी आ रही है और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं का आना जारी है। हालांकि रविवार को प्रदेश के मौसम शुष्क रहेगा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। शनिवार को प्रदेश भर में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री कम है।

शनिवार को रायपुर सहित प्रदेश का मौसम शुष्क रहा और मौसम भी खुल गया। दोपहर को तेज धूप के चलते ठंडकता थोड़ी कम हो गई है। हालांकि आउटर व ग्रामीण क्षेत्रों में ठंडकता बनी हुई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि रविवार को भी प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। इस वर्ष बीते दस वर्षों में जनवरी में सबसे कम ठंड पड़ी है, इसके चलते गर्म कपड़ों का कारोबार भी 60 प्रतिशत तक गिर गया है। बहुत से क्षेत्रों में तो कारोबारियों ने अपना दुकान भी समेट लिया है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ 62 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में है। इसके कारण ही नमी की मात्रा बढ़ रही है। पांच, छह व सात फरवरी को मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार है और उसके बाद उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है।

तीन शहरों में पारा सामान्य से कम
शनिवार को रायपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहे। अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम 16.5 डिग्री दर्ज किया गया, दोनों ही सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। बिलासपुर, पेंड्रा रोड व अंबिकापुर को छोड़ दिया जाए तो बाकी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा है। इन तीनों स्थानों में ही न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है। बिलासपुर व पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम है।

About The Author