Weather of CG: बंगाल की नम हवाओं से बदला छत्तीसगढ़ का मौसम

Weather of CG: बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ का मौसम बदला है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है, विशेषकर दंतेवाड़ा, कांकेर और रायपुर में। इस दौरान न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट संभव है।
Weather of CG: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवाओं का आगमन लगातार जारी है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, इन हवाओं के प्रभाव से राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और रायपुर सहित प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों में प्रदेश के उत्तरी हिस्सों के जिलों, जैसे कि दंतेवाड़ा, कांकेर, और कोरबा में हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा, रायपुर, बिलासपुर, और जगदलपुर जैसे क्षेत्रों में भी मौसम आंशिक रूप से मेघमय रहने की उम्मीद है। विशेषकर, राजधानी रायपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है।naidunia_image
शनिवार का मौसम
शनिवार को छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा रिकॉर्ड की गई। बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र में सबसे अधिक 1 सेमी वर्षा हुई। इसके अलावा, राज्य के अन्य हिस्सों में भी कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम रिकॉर्ड के अनुसार, प्रदेश का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया।
मौसमी गतिविधियां
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते प्रदेश में मौसमी गतिविधियों में वृद्धि हुई है। हालांकि, मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट संभव है।