CG Rain Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट, गांवों में बाढ़ जैसे हालात
![monsoon](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-17-at-11.26.37-AM-1024x576.jpeg)
CG Rain Alert: छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों यानी सावन में बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने पर जमकर बारिश होने की संभावना है।
CG Rain Alert: रायपुर। मानसून ने छत्तीसगढ़ में दोबारा से रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं, मौसम विज्ञानियों के अनुसार गुरुवार को भी प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर अच्छी बारिश होने के आसार हैं।
बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसकी वजह से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने के साथ ही एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। इसी बीच बुधवार को सर्वाधिक बारिश बस्तर के भोपालपट्टनम में 17 सेमी हुई, जबकि कई क्षेत्रों में इससे एक सेमी तक बारिश दर्ज की गई।
रायपुर में आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं। गरज-चमक के साथ बारिश होने के भी आसार हैं, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
यह बन रहा है सिस्टम
मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, गुना, नरसिंहपुर, राजनांदगांव, कलिंगपट्टनम और उसके बाद पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक विंड शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
इसकी वजह से प्रदेश में 18 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम की वजह से 19 व 20 जुलाई से अच्छी वर्षा होने के आसार हैं।
अधिकतम तापमान सभी जगह औसत से ज्यादा
मौसम विभाग के पिछले 30 वर्षों के औसत आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान लगभग प्रदेश के सभी हिस्सों में सामान्य से ज्यादा है। बिलासपुर में यह सामान्य से 3.5 डिग्री, अंबिकापुर में 3.3, पेंड्रा रोड में 3.1, रायपुर में 2.5, दुर्ग में 1.4, जबकि जगदलपुर में 0.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
न्यूनतम तापमान दुर्ग में औसत से कम
इसके अलावा न्यूनतम तापमान दुर्ग के अलावा सभी हिस्सों में सामान्य औसत से अधिक है। यह दुर्ग में सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम, जबकि बिलासपुर में 2.5 डिग्री, अंबिकापुर में 2.3 डिग्री, रायपुर में दो डिग्री, जगदलपुर में 1.2 डिग्री और पेंड्रा रोड में सामान्य औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है।