WC 2023: भारत ने दर्ज की शानदार जीत, सात विकेट से हारा बांग्लादेश

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश की टीमें विश्व कप के 17वें मुकाबले में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार (19 अक्तूबर) को आमने-सामने हुई।

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 17वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य दिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने विराट कोहली के नाबाद शतक और शुभमन गिल की अर्द्धशतीय पारी के दम पर बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया।

बांग्लादेश से मिले 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक बाद फिर बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा ने रुप में लगा। रोहित 48 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला।

भारत को दूसरा झटका गिल के रुप में लगा, गिल 53 रन बनाकर वापस लौटे। गिल के जाने के बाद विराट और अय्यर ने मिलकर टीम के रनों की गति को आगे बढ़ाया। हालांकि, अय्यर 19 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया को 178 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा था। लेकिन इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। भारत के लिए विराट कोहली ने 97 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली. जबकि केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

सचिन के रिकॉड के बराबरी पर विराट –

IND vs BAN: विराट कोहली क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक के विश्व रिकार्ड को तोड़ने के और करीब आ गए हैं। भारत और बांग्लादेश की टीमें विश्व कप के 17वें मुकाबले में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में  विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली और सचिन के बनाये रिकॉड के पास पहुंचे।

विराट कोहली ने गुरुवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 48वां शतक पूरा किया। इसके साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। भारत के लिए मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 103 रन बनाए। उन्होंने 97 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। कोहली का स्ट्राइक रेट 106.19 का रहा। कोहली ने विश्व कप में पहली बार लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाया है।

कोहली ने की शिखर धवन की बराबरी –

IND vs BAN: विराट ने इस मैच में शतक लगाकर भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन की बराबरी कर ली। वह भारत के लिए वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा इस मामले में सात शतक के साथ शीर्ष पर हैं। सचिन तेंदुलकर के छह और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के चार शतक हैं। धवन और कोहली तीन-तीन शतक के साथ चौथे क्रम पर हैं।

विश्व कप में तीसरी बार 50 से ज्यादा रन –

IND vs BAN: विराट कोहली ने इस विश्व कप में तीसरी बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 85 रन की पारी खेली थी। उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाए थे। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 16 रन ही बना पाए थे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami