Tue. Jul 22nd, 2025

Water Crisis in Raipur: फिर से मंडराया पेयजल संकट, कुशालपुर क्षेत्र में टैंकर से करना पड़ रहा पानी सप्लाई

Water Crisis in Raipur:

Water Crisis in Raipur:

Water Crisis in Raipur: मिशन अमृत योजना के तहत पाइपलाइन और इंटर कनेक्शन के कारण कुशालपुर क्षेत्र की आधा दर्जन बस्तियों में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। तात्यापारा और फाफाडीह क्षेत्र में भी जलापूर्ति प्रभावित होने की शिकायतें मिल रही हैं।

Water Crisis in Raipur रायपुर।  कुशालपुर क्षेत्र की आधा दर्जन बस्तियों में पर्याप्त जल सप्लाई न हो पाने से आखिरकार टैंकर का सहारा लेना पड़ा है। इधर तत्यापारा एवं फाफाडीह क्षेत्र में भी पानी सप्लाई प्रभावित होने की शिकायतें मिल रही हैं।

बताया जा रहा है कि मिशन अमृत योजना अंतर्गत पाइप लाइन और इंटर कनेक्शन की वजह से कुशालपुर परिक्षेत्र की आधा दर्जन बस्तियों में लोगों को पर्याप्त पानी नही मिल रहा है। ततसंदर्भित शिकायत पार्षद मन्नू यादव ने की। जिस पर चंद्रशेखर नगर, हनुमान नगर, दंतेश्वरी नगर की विभिन्न बस्तियों में 14 पाइंट परनिगम ने टैंकर भेजकर जल पूर्ति की। यह क्रम फिलहाल जारी रहेगा। पार्षद ने निगम के इंजीनियरों पर सुधार कार्य में फेल होने का आरोप लगाया है, तो वहीं कार्यपालन अभियंता ने कहा है कि कुशालपुर के चंद्रशेखर नगर, हनुमान नगर में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने में सफलता मिल गई है।

उधर तात्यापारा वार्ड के कुछ हिस्सों में पानी आपूर्ति बाधित होने की शिकायत बाद पार्षद रितेश त्रिपाठी का कहना है कि वॉल्व मैनेजमेंट में गड़बड़ी हुई है। इसलिए जल आपूर्ति उनके इलाके में बाधित हो रही है। उन्होंने जोन कमिश्नर से शिकायत की है। फाफाडीह क्षेत्र में रमन मंदिर वार्ड में गंज टंकी और मोवा टंकी में पानी पर्याप्त नही भर पाने से जल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। पार्षद सूर्यकांत राठौड़ का कहना है कि टंकियाें के भरने एवं वहां से घरों में सप्लाई का समय एक सा होने पर पर्याप्त पानी मिलता है। फिलहाल सप्लाई टाइमिंग दोनों टंकियों से एक समय पर करना होगा।

(लेखक डा. विजय)

About The Author