Raipur Water Crisis: राजधानी में मंडरा रहा जलसंकट, 5 दिनों से नहीं आ रहा नलों में पानी

Raipur Water Crisis: मिशन अमृत में अति लो प्रेशर के चलते ठेठवारपारा, गजराज चौक, नवदुर्गा चौक, पटेलपारा, पथर्रापारा आदि इलाकों के डेढ़ हजार घरों पर नियमित पानी नही आ रहा है।
Raipur Water Crisis रायपुर। पुरानी बस्ती स्थित महंत लक्ष्मीनारायणदास वार्ड जोन क्रमांक 5 अंतर्ग, 5 मोहल्ले में 5 दिनों से पानी नहीं आ रहा है। यही स्थिति जोन-6 अंतर्गत विवेकानंद नगर, जोन 4 तहत शैलेन्द्र नगर की एक गली में बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि पुरानी बस्ती में ढाई हजार नल कनेक्शनों में स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पूर्वाह्न 11 से दोपहर12:00 बजे रोजाना 1 घंटे पानी दिया जाता था। जिससे पीने एवं निस्तारी हेतु पानी मिल जाता था। पर 5 दिनों से नलों में पानी नही आ रहा है। लिहाजा, टैंकर, बोरवेल, कुओं का आश्रय लेना पड़ रहा है।
वार्ड पार्षद जितेंद्र अग्रवाल का कहना है उन्होंने चर्चा की तो जोन-04 व 05, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि ऊपर से आदेश है कि बैरन बाजार, मोतीबाग इलाके में नई टंकी से पानी न दिया जाए। जबकि अमृत मिशन योजना के तहत पर्याप्त प्रेशर के आभाव में यह योजना उनके इलाके में फ्लॉफ हो गई है। अंदरूनी इलाके को छोड़ दें, लाखे नगर मुख्य मार्ग से लगे घरों, प्रतिष्ठानों में पानी नही आ रहा है।
उधर शैलेन्द्र नगर स्थित मखीजा गली में भी मिशन अमृत पाइपलाइन से 3 दिनों से पानी नही आ रहा है। वहां वॉल्व मैनेजमेंट की समस्या है। निगम के जलकार्य विभाग के ई ई नरसिंग फरेंद्र का कहना है कि बैरन बाजार, मोती बाग टंकी से अलग-अलग मोहल्ले में तीन टाइम पानी दिया जा रहा था। बात रायजिंग मेन से पानी देने पर भी आ रही थी, जो संभव नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि स्मार्ट सिटी में टेस्टिंग के लिए 1 घंटे पानी देने कहा था- लेकिन पिछले 3 माह से आपूर्ति जांच की श्रेणी में नहीं आती। लिहाजा, बैठक में तय हुआ कि तीन टाइम पानी न दिया जाए।
इन इलाके में जल संकट गहराया
बहरहाल पानी नही आने या मिशन अमृत में अति लो प्रेशर के चलते ठेठवारपारा, गजराज चौक, नवदुर्गा चौक, पटेलपारा, पथर्रापारा आदि इलाकों के डेढ़ हजार घरों पर नियमित पानी नही आ रहा है। यही हाल शहीद पंकज विक्रम वार्ड स्थित विवेकानंद नगर का है। जहां लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।