Raipur Crime News: पुलिस को चकमा देकर कोर्ट परिसर से फरार, मादक पदार्थों की तस्करी का था आरोप

Raipur Crime News:
Raipur Crime News: मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 5 साल से गिरफ्तार एक कैदी ने गुरुवार को यहां अदालत में पेशी के दौरान खुद को हथकड़ी से छुड़ा कर अदालत परिसर से भाग गया।
Raipur Crime News: मादक पदार्थों की तस्करी मामले में 5 वर्षों से गिरफ्तार एक बंदी गुरुवार को यहां पेशी के दौरान न्यायालय हथकड़ी से हाथ छुड़ा,न्यायालय परिसर से फरार हो गया। सिविल लाइन पुलिस ने रिपोर्ट आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 5 साल तक जेल में था
सिविल लाइंस पुलिस ने बताया है कि मादक तस्करी के मामले में प्रदीप आदिनाथ फालके 2019 से गिरफ्त में था। उसे डायरेक्ट्रेट रेवेन्यू इंटलीजेंस ने तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। तब से आरोपी जेल में बंद था। गुरुवार को उसे पेशी हेतु न्यायालय लाया गया था। परंतु उसने पुलिस कर्मियों को चकमा दे हथकड़ी छुड़ाकर भाग गया। आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है मूलतः महाराष्ट्र निवासी आरोपी के भागने के मामले में पुलिस की लापरवाही मानी जा रही है। जिम्मेदार कर्मियों के ऊपर अब निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। दरअसल, पेशी के लिए लाए जाने वाले बंदियों को पुलिस सुरक्षा घेरे में रखती है इसके बावजूद हथकड़ी छुड़ाकर आरोपी का फरार होना बड़ी चूक माना जा रहा है रिपोर्ट बाद पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है। तमाम थानों को सूचित कर दिया गया है आरोपी के घर परिवार नाते-रिश्तेदारों के ऊपर (महाराष्ट्र) नजर रखी जा रही है।