Fri. Jul 4th, 2025

Water Crisis In Raipur : पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, चुनाव का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

Water Crisis In Raipur :

Water Crisis In Raipur : राजधानी से तकरीबन15 किलोमीटर दूर पर स्थित ग्रामीण परिक्षेत्र परसुलीडीह के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वासी इन दिनों हफ्ते भर से पेयजल समस्या से जूझ रहें है। स्थानीय विधायक अनुज शर्मा ने आश्वासन दिया।

Water Crisis In Raipur रायपुर। राजधानी से तकरीबन15 किलोमीटर दूर पर स्थित ग्रामीण परिक्षेत्र परसुलीडीह के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वासी इन दिनों हफ्ते भर से पेयजल समस्या से जूझ रहें हैं। पानी की किल्ल्त के चलते त्रस्त कालोनी वासियों ने मतदान बहिष्कार तक की चेतावनी ने डाली है। इस बात की खबर लगते ही स्थानीय विधायक अनुज शर्मा पहुंचे और पानी की समस्या 5 मई तक दूर करने का आश्वासन दिया।

परसुलीडीह के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

बताया जा रहा है कि शहर से दूर आउटर होने से यहां निगम का टैंकर तक नहीं पहुंच रहा है। गुस्साए कॉलोनी वासी अब चुनाव बहिष्कार की बात कह रहे हैं। पिछले माह’ इन्होंने प्रदर्शन भी किया था यह इलाका जोन क्रमांक 09 के तहत आता है। जोन आयुक्त संतोष पांडे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया था कि अब रोजाना सुबह-शाम आधा-आधा घंटे पानी सप्लाई करेंगे। पर स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।

विधायक अनुज शर्मा कालोनीवासियों को आश्वासन दिया

जोन आयुक्त के आश्वासन के बात को हफ्ता हो गया। पानी आपूर्ति का अता -पता नही। लिहाजा, फिर कालोनीवासी प्रदर्शन की और उन्मुख हुए। यह खबर किसी तरह स्थानीय विधायक अनुज शर्मा को लगी। वे पहुंचे उन्होंने लोगों से चर्चा की। तथा 5 मई तक समाधान का आश्वासन दिया। गर्मी में पानी नही तो वोट भी नहीं देगे यह लोग कह रहे हैं। बैनर पोस्टर लग रहें है। धरसींवा विधायक अनुज शर्मा का कहना है कि चूंकि इलाका आउटर है। निगम के बाहर है। इस समस्या का समाधान निकालने तेजी से प्रयास चल रहा है। पानी मूलभूत जरूरत है जल्द समस्या का समाधान होगा।

(लेखक डा. विजय)

About The Author