Fri. Apr 18th, 2025

Waqf News : AIMPLB चलाएगा वक्फ बचाओ मुहिम, हर जिला मुख्यालय पर होगा धरना

वक्फ कानून को लेकर कई मुस्लिम संगठनों का सरकार के खिलाफ मोर्चा तेज होता जा रहा है। आज से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बिल के विरोध में धरना-प्रदर्शन तेज करेगा। इस प्रदर्शन का पहला दौर आज 10 अप्रैल से शुरू हो रहा है जो 7 जुलाई तक चलेगा।

वक्फ कानून को लेकर देश में मचा संग्राम दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। दिल्ली से लेकर कोलकाता और पटना से लेकर भोपाल तक प्रोटेस्ट हो रहे हैं। एक तरफ विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है तो दूसरी ओर कई मुस्लिम संगठनों का सरकार के खिलाफ मोर्चा तेज होता जा रहा है। आज से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बिल के विरोध में धरना-प्रदर्शन तेज करेगा। “वक़्फ़ बचाओ मुहिम” के पहले दौर का आगाज आज से 7 जुलाई तक चलेगा। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि ये मुहिम शाह बानो मामले की तरह शहर से लेकर गांव तक चलाई जाएगी।

भोपाल की सेंट्रल लाइब्रेरी में दोपहर 2 बजे से धरना

वक्फ बोर्ड की वक्फ बचाओ मुहिम के तहत भोपाल की सेंट्रल लाइब्रेरी में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक धरना होगा। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और भोपाल से कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने की लोगों से अपील की है कि बिना किसी झंडा बैनर के शांति से धरना स्थल पर पहुंचना है।

प्रदेशों की राजधानियों में धरना और गिरफ्तारी कार्यक्रम

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड खुद प्रदेशों की राजधानियों में धरना और गिरफ्तारी कार्यक्रम चलाएगा। जुम्मे की नमाज के बाद लोग ह्यूमन चैन बनाकर या दूसरे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

मुस्लिम इलाकों में संवाद यात्रा शुरू कर रही बीजेपी

वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में आज बीजेपी भी उतर रही है। आज से मुंबई में बीजेपी, मुस्लिम इलाकों में संवाद यात्रा शुरू कर रही है जिसके तहत वक़्फ़ क़ानून को मुसलमानों को समझाया जाएगा और धन्यवाद मोदी का एक फॉर्म भरावाया जाएगा।

About The Author