CG Election result 2023 : कल खत्म होगा चुनाव परिणाम का इंतजार, सुबह 7 बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम

CG Election result 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे कल घोषित होंगे। इसे लेकर पूरे प्रदेश में निर्वाचन आयोग के अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड पर है। वोट की काउंटिंग को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया। इस दौरान मतगणना की तैयारियों को लेकर सभी जानकारी दी।

Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 3 दिसंबर को घोषित होंगे। इसे लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली है। मीडिया से चर्चा के दौरान निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना की तैयारी को लेकर खास जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, निर्वाचन आयोग की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी हो गई हैं।

वहीं मतगणना को लेकर रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि, सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। जिसके बाद 8 बजे से पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी। 8.30 बजे से ईवीएम की मतगणना शुरू होगी। वोट की काउंटिंग के लिए 90 ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। 90 में से 6 सीटों पर 21 काउंटिंग टेबल और बाकी सीटों पर 14 काउंटिंग टेबल होगी। साथ ही सभी कर्मचारियों को स्ट्रांग रूम के अंदर मोबाइल या स्मार्ट वॉच ले ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews