Dadasaheb Phalke Award 2023 : सर्वोच्च सम्मान फाल्के अवॉर्ड से होंगी सम्मानित, वहीदा रहमान ने जाहिर की ख़ुशी
Dadasaheb Phalke Award 2023 : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को X पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इंडस्ट्री में अपनी उम्दा अदाकारी से लाखों दिलों को जीतने वाली वहीदा रहमान लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजी जाएंगी। उन्होंने दिग्गज एक्ट्रेस की उपलब्धियों को सूचीबद्ध करते हुए उनके सम्मान की घोषणा करते हुए एक लंबा नोट शेयर किया
Dadasaheb Phalke Award 2023 : नई दिल्ली. बीते दौर की कई क्लासिक और कामयाब फिल्मों की अभिनेत्री वहीदा रहमान को प्रतिष्ठित Dadasaheb Phalke Award 2023 लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को एक्स (twitter) पर यह घोषणा की। समर्थ, संवेदनशील और सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाने वालीं वहीदा रहमान को 1972 में पद्मश्री और 2011 में पद्म भूषण के बाद भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है।
तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में जन्मीं वहीदा रहमान को मशहूर फिल्मकार-अभिनेता गुरुदत्त की खोज माना जाता है। गुरुदत्त की ‘सीआईडी’ (1956) से उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और फिल्म-दर-फिल्म अभिनेत्री के रूप में उनकी विशिष्ट पहचान बनती गई। उनकी सदाबहार फिल्मों में कागज के फूल, प्यासा, साहिब बीवी और गुलाम, गाइड, चौदहवीं का चांद, बीस साल बाद, तीसरी कसम, नीलकमल, खामोशी, कभी-कभी, रेशमा और शेरा, त्रिशूल, ‘काला बाजार’ आदि शामिल हैं। वहीदा रहमान 85 साल की उम्र में भी सक्रिय हैं। दो साल पहले वह राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘स्केटर गर्ल’ में नजर आई थीं।
राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी ‘रेशमा और शेरा’ के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था। इससे पहले शिकागो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में उन्होंने ‘गाइड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता था।
नारी समर्पण और शक्ति का प्रतीक… अनुराग ठाकुर ने एक्स पर लिखा, पांच दशक से लंबे कॅरियर में वहीदा रहमान ने भूमिकाओं को बेहद खूबसूरती से निभाया। वहीदा जी ने भारतीय नारी के समर्पण, प्रतिबद्धता और शक्ति का उदाहरण प्रस्तुत किया, जो कड़ी मेहनत से पेशेवर उत्कृष्टता का उच्चतम स्तर हासिल कर सकती है।