छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : नक्सल प्रभावित मानपुर मोहला जिले में फोर्स का फ्लैग मार्च

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 :
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : 7 नवंबर को मतदान होगा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : रायपुर पहले चरण के मतदान तहत मानपुर मोहला में 7 नवंबर को मतदान होना है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 इसी जिले की सरखेड़ा गांव में हाल ही में एक भाजपा कार्यकर्ता की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसे देखते हुए वहां जिला एवं पैरामिलिट्री फोर्स सर्च अभियान चला रही है।
फोर्स संवेदनशील और अति संवेदनशील गांवों में बाकायदा फ्लैग मार्च निकाल रही है। हर बूथ की लगातार जांच की जा रही है। बकायदा मुनादी करके ग्रामीणों को से कहा जा रहा है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तत्काल सूचना दे।
7 नवंबर को होने वाले मतदान हेतु यहां मतदान दल एक रात पहले व्यापक सुरक्षा के मध्य पहुंच जाएगा। इसके साथ ही गांव वाले को आश्वस्त किया जा रहा है कि वे शत प्रतिशत मतदान करें। डरे नहीं।
बहरहाल फोर्स के फ्लैग मार्च से ग्रामीण जनों में भय कम हुआ है। वे फोर्स के बीच गांव की अपनी गलियों में आवाजाही कर रहे हैं। तो वही दलों के कार्यकर्ता डोर टू डोर सम्पर्क कर रहें हैं। फोर्स मतदान उपरांत भी इस इलाके में फिलहल तैनात रहेगी।
( लेखक डॉ. विजय)