Thu. Jul 3rd, 2025

Lok Sabha Election Voting Phase 2 : देश भर में अब तक इतने प्रतिशत हुए मतदान, राहुल द्रविड़ ने किया वोट

Lok Sabha Election Voting : बिहार में 9.84, महाराष्ट्र में 7.45, राजस्थान में 11.77 और यूपी में 11.67% मतदान, जानिए क्या कहा हेमा मालिनी – राहुल द्रविड़ ने

Lok Sabha Election Voting : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुक्रवार, 26 अप्रैल को वोटिंग हो रही है। इस दौरान 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदाता मतदान का प्रयोग करेंगे। दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान हो रहा है।

कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र की 8-8 सीटों, मध्य प्रदेश की छह, असम की पांच, बिहार की पांच, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ की तीन-तीन, मणिपुर, त्रिपुरा व केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट पर मतदान के जरिए उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी होगी, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, हेमा मालिनी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, अभिनेता अरुण गोविल, पप्पू यादव, वीडी शर्मा प्रमुख हैं।

Thiruvananthapuram Lok Sabha Seat: शशि थरूर ने किया मतदान
कांग्रेस सांसद और तिरुवनंतपुरम से उम्मीदवार शशि थरूर ने मतदान किया। यहां उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से है।

West Bengal Lok Sabha Election : पश्चिम बंगाल में फिर तनाव
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा हुई थी। दूसरे चरण से भी ऐसी की खबरें हैं। पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख और बालुरघाट से लोकसभा उम्मीदवार सुकांत मजूमदार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच बालुरघाट में झड़प की सूचना है। मजूमदार का आरोप है कि एक पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद हैं।

Lok Sabha Election Voting Phase 2 : सुबह 9 बजे तक का वोट प्रतिशत
असम: 9.71% बिहार: 9.84%छत्तीसगढ़: 15.42%जम्मू-कश्मीर: 10.39%कर्नाटक: 9.21%केरल: 11.98%मध्य प्रदेश: 13.82%महाराष्ट्र: 7.45%मणिपुर: 15.49%राजस्थान: 11.77%त्रिपुरा: 16.65%उत्तर प्रदेश: 11.67%पश्चिम बंगाल: 15.69%

Mathura Lok Sabha Seat: हेमा मालिनी बोलीं- बाहर निकलें और मतदान करें
मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा, अभी तक सब अच्छा चल रहा है। यह पहले चरण से 100% बेहतर है, क्योंकि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं और यहां तक ​​कि मैंने व्यक्तिगत रूप से लोगों से वोटिंग की अपील की है। बाहर निकलें और मतदान करें और लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आ रहे हैं। मुझे पूरा यकीन है कि सब कुछ अच्छा होगा।

Lok Sabha Election Voting Phase 2 : राहुल द्रविड़ ने किया मतदान
पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला और कहा, ‘हर किसी को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए। यह एक अवसर है जो हमें लोकतंत्र में मिलता है।’

Meerut Lok Sabha: अरुण गोविल ने की अपील
उत्तर प्रदेश में मेरठ सहित 8 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान चल रहा है। मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने कहा, मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि वे अपना वोट डालें। हमें अपने वोट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मैं यहीं पैदा हुआ हूं और बड़ा हुआ हूं और यहां तक ​​​​कि मेरी पढ़ाई यहीं हुई, तो मैं बाहरी कैसे हूं?

Chunav 2024 Phase 2 Voting : अभिनेता प्रकाश राज ने किया मतदान
बेंगलुरु में अपना वोट डालने के बाद अभिनेता प्रकाश राज ने कहा, ‘मेरा वोट मेरे अधिकार के लिए है, मेरी शक्ति यह चुनने के लिए है कि कौन मेरा प्रतिनिधित्व करेगा, संसद में मेरी आवाज कौन बनेगा। एक उम्मीदवार चुनना बहुत महत्वपूर्ण है आप जिस पर विश्वास करते हैं और मैंने उस उम्मीदवार को वोट दिया है जिस पर मैं विश्वास करता हूं।’

About The Author