Thu. May 1st, 2025

Lok Sabha Election Voting Phase 4 : 96 सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक बंगाल, MP-UP में अच्छी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Voting : दूसरे चरण में यूपी, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

नई दिल्ली (Lok Sabha Election Voting Phase 4 )। देश में लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को चौथे चरण में 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों, जम्मू कश्मीर की 5 सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों व ओडिशा की 4 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। वहीं आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की 5 सीटों, झारखंड की 4 सीटों व मध्य प्रदेश की 8 सीटों व महाराष्ट्र की 11 सीटों पर भी सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं। मतदान प्रक्रिया शाम छह बजे तक चलेगी।

दांव पर इन उम्मीदवारों की किस्मत
चौथे चरण में कई हाई प्रोफाइल नाम हैं जिनकी किस्मत दांव पर लगी हुई है। उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट से पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, बिहार के बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उजियारपुर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बहरामपुर से कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी, तेलंगाना के हैदराबाद से एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, लखीमपुर खीरी से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के भविष्य का फैसला चौथे चरण में मतदाता करेंगे।

बंगाल में हिंसा, एक की मौत
पश्चिम बंगाल में इस बार भी चुनाव के दौरान हिंसा हुई। बीरभूम में भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक मतदान केंद्र के बाहर उनके स्टॉल पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की।

सुबह 9 बजे तक का वोट प्रतिशत
आंध्र प्रदेश (25 सीट): 9.05%
तेलंगाना (सभी 17): 9.51%
उत्तर प्रदेश (13 सीट): 11.67%
महाराष्ट्र (11 सीट): 6.45%
मध्य प्रदेश (8 सीट): 14.97%
बंगाल (8 सीट): 15.24%
बिहार (5 सीट): 10.18%
झारखंड (4 सीट): 11.78%
ओडिशा (4 सीट): 9.23%
जम्मू-कश्मीर (1 सीट): 5.07%

About The Author