Haryana Assembly Election Live: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर वोटिंग जारी

Haryana Assembly Election : हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 1031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। वोटिंग के लिए प्रदेश भर में 20,632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
Haryana Assembly Election Live:हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है और शाम 6 बजे तक चलेगी। 90 विधानसभा सीटों के लिए 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटिंग के लिए प्रदेश भर में 20,632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए 29 हजार 462 पुलिसकर्मी, 21 हजार 196 होमगार्ड के जवान, 10 हजार 403 SPO तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 225 कंपनियां अर्धसैनिक बलों की भी तैनात हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी चुनाव आयोग कड़ी नजर रख रहा है। हरियाणा में इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। एक तरफ बीजेपी तीसरी बार सत्ता में वापसी की कोशिश में हैं, वहीं कांग्रेस हरियाणा में सत्ता का वनवास खत्म करने की हरसंभव कोशिश कर रही है। पढ़िए चुनाव से जुड़े हर बड़े अपडेट्स।
मुख्यमंत्री सैनी ने किया मतदान, कहा-हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार
अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की। मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनेगी।
विनेश फोगाट वोट डालने पहुंचीं
बलाली, चरखी दादरी: पहलवान और जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट वोट डालने पहुंचीं। उन्होंने कहा, “मतदान बहुत बड़ा उत्सव है। पूरा हरियाणा मतदान करने जा रहा है। मैं एक उम्मीदवार होने के नाते सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलकर मतदान करें…नशा बहुत बड़ा मुद्दा है, चिंता का विषय है। हम 5 साल दिन राम मेहनत करके अपने दायित्व को निभाएंगे।”