Sun. Oct 19th, 2025

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने सबसे पहला वोट डाला

भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा इसका फैसला आज मंगलवार 9 सितंबर 2025 को हो जाएगा। लोकसभा और राज्यसभा के सांसद आज देश के अगले उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए वोटिंग करेंगे। आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के इंडिया अलायंस की ओर से बी सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं। चुनाव के बाद इसका रिजल्ट मंगलवार शाम तक ही घोषित किए जाने की उम्मीद की जा रही है।

वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने पहला वोट डाला

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वोट किया है।

  • भारी मतों से जीतेंगे सी.पी. राधाकृष्णन

    उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, “…हम सभी सी.पी. राधाकृष्णन को वोट देने जा रहे हैं भारी मतों के अंतर से NDA के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन जीतने जा रहे हैं…”

  • हम चुनाव ज़रूर जीतेंगे- केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन

    केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “हम चुनाव ज़रूर जीतेंगे…छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में नक्सलवाद एक बड़ी समस्या थी और विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के एक फैसले की वजह से वहां काफी समस्याएं पैदा हो गईं…”

  • सी.पी. राधाकृष्णन भारी बहुमत से जीतेंगे- जी किशन रेड्डी

    उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, “आज भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होगा और उसमें सी.पी. राधाकृष्णन भारी बहुमत से जीतेंगे।’

  • हमें भारी बहुमत मिलेगा- सांसद संजय कुमार झा

    उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “100% हमें विश्वास है कि हमें भारी बहुमत मिलेगा। महागठबंधन के लोग भी बहुत सारे हैं जो हमें सहयोग करने जा रहे हैं।”

  • प्रमाणिक, निर्णायक प्रभावी जीत होगी- रविशंकर प्रसाद

    उपराष्ट्रपति चुनाव पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “…हम उत्साह के साथ वोट देने जा रहे हैं। प्रमाणिक, निर्णायक प्रभावी जीत होगी…”

  • NDA के उम्मीदवार को भारी बहुमत मिलेगा- प्रवीण खंडेलवाल

    उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “आज देश को नया उपराष्ट्रपति मिलने वाला है। NDA के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को भारी बहुमत मिलेगा और वह जीतेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व पूरा NDA एकजूट होकर मतदान करेगा।”

    पीएम मोदी मतदान के लिए पहुंचे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने संसद भवन पहुंचे। उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान कुछ ही देर में शुरू होगा। इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी दल INDI गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से होगा। मतगणना बाद में होगी।

    कांग्रेस खून की राजनीति कर रही है- निशिकांत दुबे

    भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “क्या उन्होंने (विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी) नक्सलवाद को बचाकर संविधान को बचाया?… हम सबने छत्तीसगढ़ में दुर्दशा देखी… कांग्रेस खून की राजनीति कर रही है… हम चुनाव 100 फीसदी जीतेंगे।”

About The Author