Wed. Aug 27th, 2025

Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, कहा- मेरे सवालों का आज तक जवाब नहीं मिला

Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी की बिहार वोटर अधिकार यात्रा के आठवें दिन पूर्णिया में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनाव आयोग पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया. कर्नाटक में एक लाख फर्ज़ी वोटरों के मामले में आयोग के जवाब ना मिलने पर उन्होंने निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अब चुनाव आयोग गोदी आयोग बन चुका है.

Voter Adhikar Yatra: इंडिया गठबंधन की तरफ से बिहार में एसआईआर के विरोध में वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. आज 8वें दिन पूर्णिया में राहुल गांधी बुलेट पर सवार हुए इसके साथ ही उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस भी की है. यात्रा में तेजस्वी यादव के साथ-साथ मुकेश सहनी, माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य, पप्पू यादव के साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. अररिया में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि EC का BJP के साथ गठबंधन है. आजतक मेरे सवालों का जवाब नहीं मिला है. कर्नाटक में मैंने पूछा 1 लाख वोटर कहां से आए इसका जवाब अभी तक चुनाव आयोग नहीं दे पाया.

अनुराग ठाकुर ने कहा फर्जी वोटर जोड़े गए उनसे एफिडेविट नहीं मांगा गया. मैंने कहा वोटर के नाम जोड़े गए मुझसे एफिडेफिस मांगा गया. इलेक्शन कमिश्नर और बीजेपी के बीच में गठबंधन है. छोटे-छोटे बच्चे मुझसे आकर कह रहे हैं वोट चोर गद्दी छोड़. हमारी यात्रा से बिहार का बच्चा-बच्चा पॉलिटिक्स एक्टिवेट हो गया है.

आजतक नहीं मिला जवाब- राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि “आज तक चुनाव आयोग की तरफ से किसी सवालों का कोई जवाब नहीं मिला हैं. एक लाख फर्जी मतदाता कहां से आए, कैसे आए, कौन थे? चुनाव आयोग ने इसका जवाब नहीं दिया. मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा था, और इसी दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि राहुल गांधी हलफनामा दें और अगर वह हलफनामा नहीं देते हैं, तो हम उसे स्वीकार नहीं करेंगे.

आगे कहा कि कुछ दिनों बाद अनुराग ठाकुर भी ऐसी ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, लेकिन चुनाव आयोग हलफनामा नहीं मांगता. मीडिया जानता है कि यह चुनाव आयोग किसके साथ खड़ा है. अगर वे निष्पक्ष होते, तो अनुराग ठाकुर से हलफनामा मांगा जाता है. इसलिए यह निष्पक्ष नहीं है…चुनाव आयोग, चुनाव आयुक्त और भाजपा के बीच सांठगांठ है.

महाराष्ट्र- हरियाणा जैसी चोरी बिहार में नहीं होने देंगे

राहुल गांधी ने कहा “यात्रा बहुत सफल रही है और लोग खुद ही आ रहे हैं. यह स्पष्ट है कि वोट चोरी के बारे में हमने जो कुछ भी कहा, बिहार के करोड़ों लोग उस पर विश्वास करते हैं और उसे स्वीकार करते हैं. इसलिए आप यह प्रतिक्रिया देख रहे हैं. चुनाव आयोग का काम सही मतदाता सूची उपलब्ध कराना है और उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में ऐसा नहीं किया है. हमारा पूरा दबाव चुनाव आयोग के व्यवहार को बदलने का है और हम इसे नहीं छोड़ेंगे. हम आपको बिहार में चुनाव चोरी नहीं करने देंगे. आपने महाराष्ट्र में चोरी की, आपने हरियाणा में चोरी की, कर्नाटक में, हमने स्पष्ट रूप से दिखाया कि वोट चोरी हुए थे. हम इसे यहां नहीं होने देंगे.”

चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म- तेजस्वी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “चुनाव आयोग अब चुनाव आयोग नहीं रहा है, यह गोदी आयोग बन गया है. अब चुनाव आयोग, बीजेपी पार्टी के एक सेल, बीजेपी के एक कार्यकर्ता की तरह काम कर रहा है.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए, संविधान को बचाने के लिए, वोट के अधिकार को बचाने के लिए और लोगों के अस्तित्व को बचाने के लिए, राहुल गांधी जी और हम सभी इस यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा से एक बात स्पष्ट है कि हमने जमीनी स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों का भी दौरा किया है. चुनाव आयोग की विश्वसनीयता समाप्त हो गई है.”

About The Author