Thu. Oct 16th, 2025

Voter Adhikaar Yatra: राहुल गांधी के पास युवक ने की आने की कोशिश, सुरक्षाकर्मी ने जड़ा थप्पड़

Voter Adhikaar Yatra: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा कटिहार से पूर्णिया पहुंची, इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और उनके समर्थक बाइक चलाते हुए दिखे. यात्रा के दौरान एक युवक राहुल गांधी के करीब आता है, तभी सुरक्षाकर्मी युवक को थप्पड़ मार कर राहुल गांधी से अलग कर देते हैं.

Voter Adhikaar Yatra: बिहार में कांग्रेस के नेतृत्व में शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा का आज आठवां दिन है. राहुल गांधी रविवार को कटिहार में यात्रा करने के बाद पूर्णिया पहुंचे. पूर्णिया से शुरू हुई इस यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक अलग अंदाज में नजर आए. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी और उनके समर्थक बाइक चलाते हुए दिखे.

इसी दौरान एक युवक भीड़ से निकलकर राहुल गांधी के पास आता है और उन्हें छूने की कोशिश करता है. उसी वक्त एक सुरक्षाकर्मी मोटर साइकिल से उतरकर उस युवक को थप्पड़ मार कर अलग कर देता है, हालांकि इस दौरान यात्रा जारी रहती है.

अधिकारों को छीनना चाहती है बीजेपी

यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस का मानना है कि दलितों का उद्धार नहीं होना चाहिए. इसके अलावा अति पिछड़े वर्गों को सामाजिक स्तर पर आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और महिलाओं को अधिक स्वतंत्रता नहीं दी जानी चाहिए. राहुल ने कहा इसलिए वे संविधान को नष्ट करने पर तुले हुए हैं.

एक दिन पहले कटिहार पहुंचे राहुल गांधी

बिहार मे SIR के खिलाफ शुरू की गई अधिकार वोटर यात्रा शनिवार को कटिहार पहुंची थी. जहां राहुल गांधी ने मखाना किसानों के साथ चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना था. इस यात्रा में सांसद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और कटिहार सांसद तारिक अनवर भी शामिल थे. राहुल गांधी स्वास्थ्य पर चर्चा कर रहे थे इसी बीच उन्होंने पप्पू यादव की चुटकी लेते हुए उनका पेट कम करने और वजन घटाने की भी बात कही. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे थे.

दो दिन बाद प्रियंका गांधी भी होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार 26 और 27 अगस्त को होने वाली यात्रा में प्रियंका गांधी भी शामिल होगी. इसके अलावा बिहार के जो राज्य उत्तर प्रदेश से सटे हैं, वहां की यात्राओं में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा भी कई बड़ी हस्तियां भी इस यात्रा में शामिल हो सकती हैं, जिसमें एमके स्टालिन, ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन आदि शामिल हैं. वोटर अधिकार यात्रा में इन बड़ी हस्तियों के शामिल होने का मकसद देशभर में इस यात्रा का व्यापक प्रभाव डालना है.

बता दें कि 1,300 किलोमीटर की यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी. 16 दिनों की तक चलने वाली यह यात्रा 20 से ज्यादा जिलों से होकर गुजरेगी और 1 सितंबर को पटना में एक रैली के साथ समाप्त होगी. यह यात्रा बिहार में हो रहे एसआईआर के खिलाफ शुरू की गई थी. विपक्ष का मानना था कि इस प्रक्रिया के तहत सरकार मतदाता सूची में गड़बड़ी कर रही है और लोगों के वोट देने के अधिकारों को छीन रही है.

About The Author