UN में ट्रंप के खिलाफ उठी आवाज, क्यों की गई क्रिमिनल केस चलाने की मांग?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ क्रिमिनल केस चलाने की मांग की गई है. कोलंबिया के राष्ट्रपति ने मंगलवार को UN की महासभा में ये अपील की. उन्होंने कहा कि ट्रंप को कैरिबियन में नावों पर हमले का आदेश देने के लिए जांच का सामना करना चाहिए.
संयुक्त राष्ट्र की महासभा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आवाज उठी. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने उनके खिलाफ क्रिमिनल केस चलाने की मांग की. उन्होंने मांग की कि ट्रंप को कैरिबियन में नावों पर हमले का आदेश देने के लिए जांच का सामना करना चाहिए. हाल के दिनों में हुए इस हमले में एक दर्जन से ज़्यादा लोग मारे गए थे. पेट्रो के अनुसार, मारे गए लोग निहत्थे गरीब युवा थे, जिनमें से कुछ कोलंबियाई माने जा रहे हैं. उनकी मौत वेनेजुएला के तटवर्ती जलक्षेत्र में अमेरिकी सेना द्वारा कम से कम तीन जहाजों पर किए गए हमले में हुई थी.
ट्रंप ने इन अभियानों को ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ अमेरिका के अभियान का हिस्सा बताया. ट्रंप ने इसी मंच पर बोलते हुए इन हमलों के लिए कोई माफी नहीं मांगी. बल्कि, उन्होंने अपनी बात और बढ़ा दी. उन्होंने कहा, अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी करने वालों को चेतावनी देता हूं कि हम तुम्हें मिटा देंगे. उन्होंने लड़ाई को और तेज करने का संकल्प लिया.
हाल के वर्षों में इतनी बड़ी तैनाती
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दक्षिणी कैरिबियन में आठ युद्धपोत और एक पनडुब्बी तैनात की है, जिसे अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में वर्षों में यह सबसे बड़ी तैनाती है. इससे वेनेज़ुएला पर आक्रमण की आशंकाएं बढ़ गई हैं.
कराकस में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने ट्रंप पर सत्ता परिवर्तन की साजिश रचने का आरोप लगाया है, जिससे ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उन्हें सत्ता से बेदखल करने के वाशिंगटन के असफल प्रयासों की यादें ताजा हो गई हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, वेनेज़ुएला के हजारों नागरिक मिलिशिया में शामिल हो गए हैं ताकि देश की सुरक्षा को मज़बूत किया जा सके, जिसे मादुरो अमेरिका का खतरा बता रहे हैं.
कोलंबिया कोकीन का सबसे बड़ा उत्पादक
पेट्रो का देश दुनिया का सबसे बड़ा कोकीन उत्पादक है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी हमलों ने उन युवाओं को असमान रूप से प्रभावित किया है जो बस गरीबी से बचना चाहते थे. उन्होंने घोषणा की उन अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए जो अमेरिका से हैं. इसमें ट्रंप भी शामिल हैं जिन्होंने यह आदेश दिया था.
यह मांग बोगोटा और वाशिंगटन के बीच बिगड़ते संबंधों की पृष्ठभूमि में आई है. पिछले हफ़्ते ही ट्रंप प्रशासन ने औपचारिक रूप से कोलंबिया को ड्रग युद्ध में एक विश्वसनीय सहयोगी के रूप में मान्यता से वंचित कर दिया. हालांकि उसने आर्थिक प्रतिबंध लगाने से परहेज किया.