Vivekananda Airport Raipur: विमानों की संख्या कम होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी, दिल्ली का किराया 21 हज़ार की पार

Vivekananda Airport Raipur: विस्तार की इस सेक्टर में दो उड़ाने संचालित की जाती थी,पर कंपनी इस माह अब रोजाना एक ही फ्लाइट का संचालन कर रही है।
Vivekananda Airport Raipu रायपुर। दिल्ली-रायपुर, दिल्ली उड़ान घटने का तत्काल असर टिकटों की दर पर पड़ा है। करीब 5 हजार किराया बढ़ा दिया गया है। विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए अब रोजाना पांच उड़ाने संचालित की जा रही है। एक फ्लाइट में विस्तारा की है जबकि चार फ्लाइट इंडिगो की।
विस्तार की इस सेक्टर में दो उड़ाने संचालित की जाती थी,पर कंपनी इस माह अब रोजाना एक ही फ्लाइट का संचालन कर रही है। तीन दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को शाम को फ्लाइट संचालित है, तो उधर चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार,रविवार को सुबह विस्तार की उड़ान का संचालन किया जा रहा है। इंडिगो की चार उड़ानों का संचालन सीधे दिल्ली रायपुर सेक्टर में किया जा रहा है। गुरुवार को रायपुर से दिल्ली जाने का किराया 2 से 3 गुना महंगा हो गया है।16750 रुपए से किराया सीधे 21200 रुपए तक पहुंच गया है। इस तरह करीब 5 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। दिल्ली से रायपुर आने की टिकटें (किराया) 12,700 से बढ़ाकर 21200 रुपए में उपलब्ध हो पा रही हैं।
इधर इसी माह भी एलाइंस एयर ने रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट को स्थगित रखा है। गत 31 मार्च से रोजाना संचालन का शेड्यूल जारी कर सेवा शुरू की गई थी। लेकिन यात्री कम होने का हवाला देकर 7 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सेवा स्थगित कर दी गई थी। इसके उपरांत अब इसे 31 मई तक स्थगित रखने की सूचना एयरपोर्ट प्रबंधन को दी गई है। रायपुर-जगदलपुर सेक्टर में इंडिगो की फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, व शुक्रवार को संचालित की जा रही है। गुरुवार को विवेकानंद एयरपोर्ट से जगदलपुर जाने का किराया 2800 रुपए तथा जगदलपुर-रायपुर आने का किराया 2300 रुपए है।
यहां यह बता देना उचित होगा कि लोकसभा चुनाव छत्तीसगढ़ में निपटते ही उड़ानों में सवारी संख्या कम हो गई है। लिहाजा, जाने-आने का किराया पिछले दिनों बढ़ाया गया है। यह जानना जरूरी है कि रायगढ़, जगदलपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर में आय के साधन अपेक्षाकृत राजधानी रायपुर के कम है। लिहाजा तीनों जगहों के लोग चाह कर भी फ्लाइट सेवा का बार-बार उपयोग नही कर पाते है।