Vistara Flight Bomb Threat : विस्तार की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, लैंडिंग के बाद हो रही जांच
![Vistara Flight Bomb Threat](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/05/62355e7d-6cb8-4682-9712-187068d0515f-1024x576.jpeg)
Vistara Flight Bomb Threat : दिल्ली से श्रीनगर जा रही विस्तारा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद प्लेन को श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया है।
Vistara Flight Bomb Threat : नई दिल्ली : श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली से श्रीनगर आ रही विस्तारा की फ्लाइट UK611 को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बम की धमकी मिलने के बाद पूरा एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आ गया। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से चौकस गईं। प्लेन में कुल 178 यात्री सवार थे। हालांकि तकरीबन 2 घंटे की चेकिंग ऑपरेशन के बाद भी प्लेन में कोई विस्फोटक नहीं मिला।
घटना तब घटी जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) श्रीनगर को एक ‘धमकी भरी कॉल’ आई। कॉल के फौरन बाद ही CISF ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट कुछ देर के लिए बंद कर दिया। इसके बाद विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट UK611 की सुरक्षित लैंडिंग हुई।
धमकी को माना गया फ़र्ज़ी
एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फ्लाइट की जब जांच हुई तो उसमें कुछ भी नहीं मिला। धमकी को फर्जी माना गया और फिर से एयरपोर्ट का संचालन सामान्य तौर पर शुरू कर दिया गया। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, प्लेन के लैंड होते ही सबसे पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसके बाद पूरे प्लेन की गहनता से जांच की गई। ये चेकिंग ऑपरेशन तबकरीबन दो घंटे तक चला।