Mon. Oct 20th, 2025

सावन में करें इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, IRCTC लेकर आया है शानदार ऑफर

 उत्तरप्रदेश । सावन का महीना भगवान शिव और उनके भक्‍त दोनों के लिए बेहद खास होता है. अगर आप शिव भक्त हैं और सावन के महीने में ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. पैकेज के तहत तीर्थयात्रियों को महाकाल की नगरी उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर और मांडू के दर्शन कराए जाएंगे. इस पैकेज में पांच रात और छह दिन की यात्रा शामिल है. जिसमें तीन सितारा होटल में ठहरने की व्यवस्था भी है. पैकेज में लखनऊ से इंदौर तक की हवाई यात्रा शामिल है, जो 8, 13, 15 और 20 अगस्त को आरंभ होगी |

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रा के दौरान भक्तों को उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, हरसिद्धि मंदिर, कालभैरव मंदिर, राम घाट, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महेश्वर किला, अहिल्यामाता राजगद्दी, राजेश्वरी मंदिर, रॉयल घाट, मांडू रानी रूपमती मंडप, जहाजमहल, हिंडोलामहल, इको-पॉइंट, नीलकंठ मंदिर, खजराना गणेश मंदिर, लालबाग पैलेस, पितृ पर्वत और बिजासन मंदिर का दर्शन करने का अवसर मिलेगा |

ये होगी कीमत
पैकेज की कीमत तीन व्यक्तियों के लिए 30,750 रुपये, दो व्यक्तियों के लिए 33,100 रुपये और एक व्यक्ति के लिए 43,400 रुपये है. दो साल तक के बच्चे फ्री में जा सकेंगे, जबकि उनके ऊपर के बच्चों के लिए पैकेज 26,050 रुपये (बैंड सहित) और बिना बेड 18,300 रुपये है. पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगी. बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ और कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

About The Author