CM Oath Ceremony : छत्तीसगढ़ की कमान अब विष्णुदेव साय के हाथ, PM मोदी-शाह शपथ ग्रहण समारोह में रहे मौजूद

Vishnu Deo Sai Oath Taking Ceremony : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कुनकुरी से विधायक विष्णुदेव साय को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। विष्णुदेव साय के अलावा अरुण साव और विजय शर्मा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई..
Oath Taking Ceremony in Chhattisgarh : विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बन गए हैं। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कुनकुरी से विधायक विष्णुदेव साय को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। विष्णुदेव साय के अलावा अरुण साव और विजय शर्मा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई। रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा मौजूद रहे। इसके अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे।
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 54 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस 35 सीट पर सिमट गई। बीजेपी ने इस चुनाव में सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया था। ऐसे में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में रविवार को विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुना गया। खुद डॉ. रमन सिंह ने विधायक दल के नेता के तौर पर विष्णुदेव साय के नाम पर प्रस्ताव रखा था। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपना समर्थन दिया।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा और शाह समेत 6 केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष
राजनाथ सिंह, केंद्रीय रक्षा मंत्री
नितिन गडकरी, केंद्रीय परिवहन मंत्री
रामदास अठावले, केंद्रीय राज्य मंत्री
डॉ. मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री
बिसेश्वर तुडू, केंद्रीय राज्य मंत्री
इन राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी बने शपथ ग्रहण के गवाह
योगी आदित्यनाथ, सीएम, उप्र
हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम, असम
प्रमोद सांवत, सीएम, गोवा
मनोहर खट्टर, सीएम, हरियाणा
मोहन यादव, सीएम, मध्यप्रदेश
देवेंद्र फड़णवीस, डिप्टी सीएम महाराष्ट्र
संजीव कुमार गोड़, राज्य मंत्री, यूपी