कोविड वैक्सीन लेने वालो में देखा गया न्यूरोलॉजिकल हार्ट संबंधी खतरा

Covid vaccine :

Covid vaccine :

ग्लोबल वैक्सीन डेटा नेटवर्क (जीवीडीएन) के शोधकर्ताओं ने आठ देशों के लगभग 9 करोड़ 10 लाख लोगों पर कोविड वैक्सीन के प्रभावों का अध्ययन किया।

Covid vaccine : कोविड का टीका लेने वालों पर न्यूजीलैंड शोधकर्त्ताओं ने अध्ययन बात कहा है कि इससे न्यूरोलॉजिकल और हृदय संबंधी खतरा में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।

न्यूरोलॉजिकल, रक्त और हृदय संबंधी विकारों में थोड़ी वृद्धि देखी गई

दरअसल न्यूजीलैंड में ग्लोबल वैक्सीन डेटा नेटवर्क (जीवीडीएन) के शोधकर्त्ताओं ने आठ देशों के करीब 9 करोड़ 10 लाख लोगों पर कोविड वैक्सीन के प्रभावों का अध्ययन किया शोधकर्त्ताओं का दावा है कि कोविड वैक्सीन लेने के बाद न्यूरोलॉजिकल रक्त व हृदय संबंधी विकारों में मामूली वृद्धि देखी गई। उनका कहना है कि जिन लोगों को अमेरिकी वैक्सीन एमआरएनए संबंधित टीके लगाए गए उनमें मायोकार्डिटिस यानी हृदय संबंधी मांसपेशियों में सूजन का खतरा मामूली रूप से थोड़ा अधिक पाया गया। वेक्टर वैक्सीन यानी ( कोविशील्ड और कोवैक्सीन) लेने वालों के मस्तिष्क में खून के थक्के बनने संबंधी विकार का खतरा बढ़ गया है।

टीके की तुलना में वायरस ज्यादा घातक हैं

शोधकर्त्ताओं का यह भी कहना है कि वायरल वेक्टर टीकों के संभावित खतरों में रीढ़ की हड्डी में सूजन देखी गई। वैसे सभी टीकों के दुष्प्रभाव होते हैं। पर यह खतरा लाभ विश्लेषण पर निर्भर है कि किस चीज से अधिक डरा जाए। वैसे टीके की तुलना में वायरस ज्यादा घातक हैं।

(लेखक डा. विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews