cricket world cup 2023 : विराट राहुल ने हरी हुई बाजी को जीत में बदला, भारत-ऑस्ट्रेलिया के मध्य रोमांचक मैच

cricket world cup 2023 :
cricket world cup 2023 : विराट का जीवनदान मिलना टर्निंग प्वाइंट ?
cricket world cup 2023 : विश्व कप वन डे के अपना पहला मैच खेल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया cricket world cup 2023 के मध्य रोमांचक मैच होने की संभावना थी। ऐसा होता भी अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अपनी लय बना कर रख पाते। परंतु विराट-राहुल की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की तैयारी पर सवालिया निशान लगा उनके मंसूबे को ध्वस्त करते हुए मैच जीत कर टीम को मानो तोहफा दे दिया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने निर्णय ऑस्ट्रेलिया के महंगा पड़ा
रविवार को चेन्नई में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने निर्णय ऑस्ट्रेलिया के महंगा पड़ा। 4 विकेट पर 118 बना चुकी टीम ऑस्ट्रेलिया 199 पर आउट हो गई। वार्नर 41, स्मिथ 46,लॉडशैन 27, स्टार्क ने 28 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। भारत की ओर से कसी हुई गेंदबाजी उम्दा क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन किया गया। जडेजा ने 48 पर 3, बुमराह ने 35, पर 2, कुलदीप 42 पर 2, जबकि सिराज, अश्विन, हार्दिक ने 1-1विकेट लिया।
भारत की शुरुआत बेहद खराब एवं प्रशंसकों के लिए दिल तोड़ देने जैसा था
जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब एवं प्रशंसकों के लिए दिल तोड़ देने जैसा था। 3 विकेट महज 2 पर खो देने वाले भारत के प्रदर्शन से प्रशंसक एवं टीम को लगा कि मैच हाथ से निकल गया। हैजलबुड ने अच्छी तेज गेंद डालकर 38 रन पर 3 विकेट लिए। पर प्रदर्शन में नियमितता नहीं रख पाए। नहीं तो मैच का नतीजा पलट सकते थे। जबकि स्टार्क ने 1 विकेट लिया। जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज गेंद डाल रहे थे उससे लग रहा था कि 200 रन बहुत ज्यादा है परंतु 3 विकेट गिरने के बाद विराट- राहुल ने काफी सम्हलकर खेलना शुरू किया इसी बीच विराट को जीवनदान मिलन जैसे कि मैच का टर्निग पाइंट बन गया। स्लिप पर विकेट कीपर के पहुंचने के बावजूद दूसरे खिलाड़ी ने मैच टपका डाला। इससे विराट को जीवनदान मिला। यह गलती ऑस्ट्रेलिया के लिए खूब महंगी पड़ी। विराट ने इसका फायदा उठा मात्र 116 गेंद में 85 रन ठोक दिया।
165 रन की साझेदारी कर भारत को विजय द्वार पर ले आया
उधर राहुल ने शानदार फार्म बरकरार रखते हुए सधे हाथों खेलते अनुभव का लाभ उठाकर नाबाद 97 रन 115 गेंद खेलकर बनाया। उसने विराट के साथ मिलकर 165 रन की साझेदारी कर भारत को विजय द्वार पर ले आया। हार्दिक पांड्या ने 11 रन नाबाद बनाए। एक समय महज 2 रन पर 3 विकेट गंवाने वाले भारत के प्रदर्शन से लगा था कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारत को 100-120 रनों के अंदर समेट देंगे। पर ऑस्ट्रेलिया दबाव कायम नहीं रख सका। ओवर द ओवर उसका दबाव एक होते चला गया। और इस दौरान भारतीय टीम ने महज 42.2 ओवर में 200 रन का टारगेट पूरा कर लिया। शुरुआती ओवरों में हारी हुई बाजी को राहुल-विराट ने पलट दिया।
(लेखक डॉ. विजय )