रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए 12 साल बाद मैदान पर उतरे विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली की टीम के लिए 12 सालों के बाद रणजी मैच खेल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2012 में रणजी का कोई मैच खेला था।

रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी एक्शन में नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई के खास नियम के बाद टीम इंडिया के लिए खेल रहे कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में एक्शन में नजर आ रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली की टीम के लिए खेल रहे हैं। वह 12 सालों के बाद रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने जा रहे हैं। दिल्ली की टीम ने उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया है। यह मैच रेलवे के खिलाफ खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है।

रणजी में कैसा रहा है विराट का प्रदर्शन

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं। उनके आंकड़े काफी कमाल के रहे हैं। ऐसा ही हाल रणजी में भी है। रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली के आंकड़े पर एक नजर डालें तो, उन्होंने 23 मुकाबलों में 50.77 की बेहतरीन औसत से 1574 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली के नाम कुल 5 शतक भी दर्ज हैं। विराट कोहली पिछले कुछ समय से रेड बॉल क्रिकेट में खराब फॉर्म में हैं। ऐसे में रणजी ट्रॉफी के दौरान वह अपने फॉर्म को फिर से हासिल करना चाहेंगे।

कहां देख सकेंगे ये मैच

दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे रणजी के इस मुकाबले को आप फ्री में देख सकते हैं। इस मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर की जा रही है। वहीं स्टेडियम में 10000 फैंस को मैच देखने के लिए अनुमति दी गई है। फैंस के लिए एंट्री फ्री है। विराट कोहली को खेलते हुए देखने के लिए फैंस भारी तादाद में स्टेडियम पहुंचे हैं। इस मैच में दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

दिल्ली की प्लेइंग 11

अर्पित राणा, सनत सांगवान, यश ढुल, विराट कोहली, आयुष बडोनी (कप्तान), प्रणव रघुवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami