Sun. Sep 14th, 2025

IND vs NZ world cup 2023 : भारतीय शेर और कीवी का आज सेमीफाइनल मुंबई में टकरा रहे हैं….!

IND vs NZ world cup 2023 :

IND vs NZ world cup 2023 :

IND vs NZ world cup 2023 : विराट ने अपना 50 वां शतक पूरा किया ।

IND vs NZ world cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के अंतर्गत पहला सेमी फाइनल मैच मुंबई IND vs NZ world cup 2023 में आज बुधवार को अपरान्ह 2बजे से खेला जा रहा है। वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के मध्य यह मुकाबला रोमांचक कम किन्तु एक तरफा ज्यादा हो सकता है।

गौरतलब है कि भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय है। उसने लीग मैचों के दौरान न्यूजीलैंड को ,मात दी थी। तब कहा गया था कि भारत ने पिछले 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से अंतिम पलों में मिली हार का बदला ले लिया है। हालांकि एक दूसरे वर्ग का कहना है कि वह लीग थी। चूंकि अब सेमीफाइनल है। इसलिए इस वक्त मौका है बदला लेने का। वैसे इस टूर्नामेंट में भारत के अपराजित रहने की एक बड़ी वजह उसके तकरीबन आधा दर्जन गेंदबाज, और आधा दर्जन उनका बल्लेबाज है। जो लगातार फार्म पर चल रहे हैं। न्यूजीलैंड को कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश शदुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार आदि बल्लेबाजों से निपटना आसान नहीं होगा। यदि दो-तीन फेल भी हो जाते हैं। तो शेष दो-तीन मैच निकालने में सक्षम है। ठीक यही पॉजिटिव पक्ष भारत का गेंदबाजी में है। जहां कीवी (न्यूजीलैंड) बल्लेबाजों को शामी, बुमराह, सिराज, कुलदीप, रविंद्र जडेजा से पार पाना कतई आसान नहीं है। इनमें से कोई एक -दो भी चल गए तो फिर कीवियों की नैय्या डूब जाएगी।

उधर भारतीय बल्लेबाजों को कीवी गेंदबाज ट्रेंट, बोल्ट, फग्यूर्सन फिलिप्स ग्लेन की तेजी से पार पाना होगा। दोनों- तीनों लगभग फार्म में है। कीवी बल्लेबाजों में कप्तान विलियम्स, डेबोन कान्वे ऑल राउंडर फिलिप्स, रचिन मिचेल आदि अच्छे फार्म में है। उन्हें रोकना मुश्किल होगा। कीवियों ने इस टूर्नामेंट में 10 में से 5 लीग मैच जीते हैं और इतना ही गंवाया भी है।

वानखेड़े में जब दोनों टीमे उतरेंगी तो कीवियों को समर्थन दर्शकों के लाले पड़ सकते हैं। बहुत संभावना है कि यहां भी दर्शक अहम भूमिका अदा करेंगे। वे भारतीय टीम की जर्सी, ढोल, मंजीरे के साथ भारत की हौसला अफजाई कुछ वैसे ही करेंगे जैसे कि अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों ने किया था। ऐसा होने से भारतीय टीम को मुफ्त में हजारों का समर्थन मिलेगा। बहरहाल आशा है कि अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी। यह बात की बात है कि दोनों टीम में फिलहाल सोच रही होगी- देखना है जोर कितना बाजुए —-सरफ़रोशी –की तमन्ना आज हमारे दिल में हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसकी प्रत्याशा विशेषज्ञों को थी। भारत ने अच्छी शुरू की और बिना विकेट खोए 68 रन 8 ओवर में बना लिए थे। यहीं पर जाकर कप्तान शर्मा 47 रन पर आउट हो गए। फिर विराट आए एवं कुछ हाथ दिखाया और 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि शुभमन गिल रोहित के जाने के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। जिसकी उम्मीद पूरे भारत को हैं। फिलहाल 68 रन पर खेल रहे हैं। टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 142 रन हो चुका है। मैच में संघर्ष नजर नहीं आ रहे हैं जिसकी उम्मीद पूरे सेमीफाइनल में। विशेषज्ञों के मुताबिक भारत बड़ा स्कोर करेगा जिससे न्यूजीलैंड को पार पाना बिल्कुल सम्भव नहीं दिखता। शाम 5. 10 बजे तक रिकॉर्ड स्कोर एक विकेट पर 297रन 41
ओवर पर बना चुके हैं। विराट ने अपना शतक पूरा कर लिया।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author