Vinesh Phogat: हरियाणा के CM सैनी का ऐलान, विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल विजेता जैसा सम्मान

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट भले ही पदक जीतने से चूक गईं, लेकिन हरियाणा के सीएम उन्हें रजत पदक विजेता का सम्मान और इनाम देंगे और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
Vinesh Phogat रायपुर। विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल विजेता का सम्मान, सीएम नायब सिंह सैनी ने की ये घोषणा कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भले ही विनेश फोगाट पदक जीतने से चूक गईं हों, लेकिन हरियाणा में उन्हें रजत पदक विजेता का सम्मान और इनाम मिलेगा और भी सुविधाएं मिलेंगी। हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने इसका ऐलान किया है। हरियाणा के सीएम ने ट्वीट किया- हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हों लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है। हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएं देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी। हमें आप पर गर्व है विनेश !
विनेश का सपना टूटा
पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक जीतने का सपना टूटने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी। उनके इस फैसले से पूरा देश हैरान रह गया था। बुधवार को खबर आई कि फाइनल मुकाबले से ठीक पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। देश अभी इस दुख से उबर भी नहीं पाया था कि आज सुबह विनेश ने कुश्ती को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया। जीत की दहलीज से खाली हाथ लौटने का दर्द और पीड़ा विनाश सहन नहीं कर सके और उन्होंने कुश्ती को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
मां, कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई
उन्होंने ट्वीट किया- मां, कुश्ती मुझसे जीती, मैं हारा। माफ़ करें। तेरा सपना, मेरी हिम्मत सब टूट गया. अब इससे अधिक शक्ति मुझमें नहीं है। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं सदैव आप सभी का ऋणी रहूँगा। कृपया मुझे माफ कर दीजिए।” आपको बता दें कि विनेश को कुश्ती के फाइनल से पहले ही 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। आइए समझते हैं कि इस घटना की शुरुआत कैसे हुई और फिर विनेश ने संन्यास क्यों लिया।