Vinesh Phogat Retirement: Vinesh Phogat ने संन्यास का किया एलान, भावुक होकर कहा- ‘मां कुश्ती मुझसे जीत गई और मैं हार गई

Vinesh Phogat Retirement:

Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती फाइनल से पहले अयोग्य घोषित होने के बाद अपनी संन्यास की घोषणा की।

Vinesh Phogat Retirement रायपुर। विनेश फोगाट ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती फाइनल से पहले अयोग्य घोषित होने के बाद अपनी संन्यास की घोषणा की। ओलंपिक कुश्ती फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनने के बाद विनेश इतिहास रचने के करीब थीं। हालांकि, 29 वर्षीय पहलवान का वजन बुधवार सुबह 100 ग्राम अधिक था। इसके चलते उन्हें 50 किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

पूरा देश इस वक्त कुछ ऐसा ही ट्वीट कर भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाने में लगा हुआ है। विनेश भारत की असली चैंपियन हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई बार लड़खड़ाईं। ऐसा ही कुछ उनके साथ 7 अगस्त को हुआ, जहां 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

इससे विनेश फोगाट अंदर ही अंदर टूट गईं और 8 अगस्त की सुबह जहां सभी सो रहे थे, तो वहीं 5 बजकर 17 मिनट पर भारतीय महिला रेसलर विनेश ने अपने एक्स पर संन्यास का एलान कर दिया ।ये फैसला दिल पर पत्थर रखकर ही जरूर विनेश ने लिया होगा, क्योंकि डिसक्वालिफाई होने के बाद इस वक्त विनेश ही समझ सकती है कि वह किस स्थिति से गूजर रहीं है। उनके कुश्ती को अलविदा कहना फैंस के लिए ये काफी शौकिंग खबर हैं।

Vinesh Phogat ने कुश्ती को कहा अलविदा, किया भावुक पोस्ट

दरअसल, भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट अब रेसलिंग मैट पर नजर नहीं आएगी। उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट डालकर संन्यास का एलान किया। तीन ओलंपिक में भारत के लिए हिस्सा ले चुकीं विनेश फोगाट ने संन्यास का एलान करते हुए लिखा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके और इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews