विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को दिल्ली HC से राहत, एशियाई खेलों के ट्रायल में बरकरार रहेगी छूट
दिल्ली हाईकोर्ट ने एशियाई गेम्स के ट्रायल से पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को बड़ी राहत दी है। इन दोनों सीनियर पहलवानों को छूट दिए जाने के खिलाफ रेसलर अंतिम और सुजीत ने एक याचिका दायर की थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है।
फोगाट (53 किग्रा) और पूनिया (65 किग्रा) को मंगलवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तदर्थ समिति द्वारा एशियाई खेलों के लिए सीधे प्रवेश दिया गया था, जबकि अन्य पहलवानों को 22 और 23 जुलाई को चयन ट्रायल के माध्यम से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी। पंघाल और कलकल ने छूट को चुनौती दी थी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया की मांग की थी। अधिवक्ता ऋषिकेश बरुआ द्वारा दायर याचिका में मांग की गई है कि दो श्रेणियों (पुरुषों) की फ्री स्टाइल 65 किग्रा और महिलाओं की 53 किग्रा) के संबंध में आईओए तदर्थ समिति द्वारा जारी निर्देश को रद्द किया जाए और फोगट और पूनिया को दी गई छूट रद्द की जाए।
साक्षी मलिक ने भी जताई नाराजगी –
भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) को 23 जुलाई को पहलवानों के नामों की सूची OCO को भेजनी है। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को मिली ट्रायल में छूट को लेकर ये सवाल उठ रहे हैं कि कुश्ती संघ ने नियमों को ताक पर रखा है। इसे लेकर साक्षी मलिक ने भी नाराजगी जताई है।
बंद दरवाजों में होंगे ट्रायल –
एशियाई खेलों के लिए शनिवार और रविवार को होने वाले ट्रायल बंद दरवाजों में होंगे। ट्रायल के दौरान किसी भी पहलवान के माता-पिता, समर्थको को जाने की इजाजत नहीं होगी। सिर्फ पहलवान का एक कोच और मैस्योर ही साथ जा सकेंगे। ऐसा तदर्थ समिति के सदस्यों की पहलवानों के परिजनों से शुक्रवार को झड़प के बाद हुआ। शनिवार को ग्रीको रोमन और महिला वर्ग में ट्रायल कराए जाएंगे।