CG News Oath Ceremon : सीएम विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में गांव में दिवाली जैसा माहौल
CG News Oath Ceremon : ग्रामीणों ने सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लाइव प्रसारण में देखा
CG News Oath Ceremon : अगर शहरवासी 13 दिसंबर का बगिया कुनकुरी जशपुर का माहौल, CG News Oath Ceremon रंग रूप देखते या लाइव प्रसारण भी देखते तो निहाल हो जाते। भोले-भाले ग्रामीण, आदिवासीजन हजारों की तादाद में बगिया में उमड़े थे। जिसमें आसपास के मीलों दूर के एक दर्जन से अधिक गांव के लोग भी शामिल थे। आखिर माहौल उल्लास उमंग का क्यूं न हो जब अपने बगिया कुनकुरी का लाडला प्रदेश का मुख्या यानी मुख्यमंत्री पद का शपथ ले रहा हो
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ लेने के साथ चौथे दिन विष्णु देव साय के पैतृक गांव बगिया (जशपुर) कुनकुरी में दीवाली जैसा माहौल था। गांव के लोगों ने रंग गुलाल लगा, मिठाई खिलाकर और जमकर पटाखे फोड़ कर, एक दूसरे को बधाई दी। इन सबकी गवाह तीन-तीन पीढ़ी बन रही थी। छोटे बच्चे किशोर आयु के जवान, प्रौढ़, बुजुर्ग,अति बुजुर्ग यानी 8-10 की उम्र से लेकर 80-85 वर्ष तक के लोग। आसपास के दर्जन भर गांव के हजारों लोग पैदल अपने साधनों, बस, ट्रैक्टर, ट्रक, जीप, कार आदि से बगिया पहुंचे थे। जहां सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह का लाइव प्रसारण किया जा रहा था। स्थल पर कई जगह बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाए गए थे। ताकि चहूंओर से लोग समारोह का लाइव यानी अपने लाडले विष्णु देव साय को सीएम की शपथ लेते देख सकें। वे प्रसन्नचित नजर आए जब साय ने शपथ लेने मंच पर आए। गांव के लोगों ने हाथ उठाकर उनका अभिनंदन किया। तब तो अति खुश हो गए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को देखा। फिर उत्साहित भीड़ ने जयकारा लगाया। मोदी- मोदी के नारे लगाने लगे। लाइव प्रसारण देखने उमड़े बगिया एवं कुनकुरी के लोग समेत दर्जन भर गांव के ग्रामीण कह रहे थे। यह पल आजीवन याद रहेगा। यहां बता देना उचित होगा कि कुनकुरी में बस स्टैंड के पास भी ऐसा ही लाइव प्रसारण दिखाने की व्यापक व्यवस्था की गई थी।
बगिया में पूरे दिन चहल-पहल उल्लास का माहौल था। आतिशबाजी के साथ घरों,भवनों में रंगीन रोशनी की गई थी। जैसे दीपावली माह भर बाद लौट आई हो (12 नवंबर को थी) खूब पटाखे फोड़े गए। ग्रामीण बुजुर्ग बता रहे थे कि इतने अधिक पटाखे युवाओं बच्चों को फोड़ते आज तक नहीं देखे थे। पारंपरिक नृत्य के साथ गली-मोहल्लों में जमकर खुशियां मनाई गई। ढोल-नगाड़े की थाप पर थिरकते कदम जैसे सीएम के स्वागत-सत्कार हेतु आतुर दिखे। कुनकुरी बस स्टैंड पर घंटों पटाखे फोड़े गए। बगिया-कुनकुरी में सुबह से लेकर रात तक यह माहौल दिखा। प्रदेश में साय को मिलाकर चार मुख्यमंत्री हो चुके हैं। शायद पहला मौका होगा जब किसी सीएम के पैतृक गांव, विधानसभा शहर में इस तरह दीपावली जैसा माहौल शपथ लेते समय नजर आया हो। यह प्यार,स्नेह आशीर्वाद, बधाई, उल्लास, उमंग, नाच, गाना, गीत, सीएम विष्णु देव साय की कमाई असल पूंजी हैं।